छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है भजन लिरिक्स

छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है,
तू हिम्मत ना हार सांवरिया बैठा है,
ना होगी तेरी हार सांवरिया बैठा है,
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है।।

तर्ज – दिल का सूना साज।



सुख दुःख है जीवन की छाया,

इस पे किसीका जोर नहीं,
तुझको बचा के रख लेगा जो,
श्याम बिना कोई और नहीं,
तेरे लिए तैयार सांवरिया बैठा है,
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है।।



दर दर पे जो माथा पिटे,

एक पे क्यों एतबार नहीं,
ऐसा कोई ख्वाब नहीं जो,
होता यहाँ साकार नहीं,
जो सोचे बेकार सांवरिया बैठा है,
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है।।



पग पग तेरे साथ सांवरिया,

तेरा साथ निभाएगा,
जब डोलेगी जीवन नईया,
वो माझी बन आयेगा,
थाम तेरी पतवार सांवरिया बैठा है,
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है।।



थाम के उंगली श्याम की ‘पंकज’,

सीधी राह पे चलता चल,
छोड़ दे उसपे वो देखेगा,
क्या होना है तेरा कल,
होगा बेडा पार सांवरिया बैठा है,
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है।।



छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है,

तू हिम्मत ना हार सांवरिया बैठा है,
ना होगी तेरी हार सांवरिया बैठा है,
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है।।

Singer : Gyan Pankaj


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे