आज मेरे घर आये बाबा खुशियों वाली रात है लिरिक्स

आज मेरे घर आये बाबा,
खुशियों वाली रात है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।

तर्ज – वाह वाह क्या बात है।



श्याम सुनेंगे तेरे दिल की,

दुनिया काम ना आएगी,
दुनिया से जो कहेगा मन की,
तेरी हंसी उड़ाएगी,
आज बतादे बाबा को तू,
जो तेरे हालात है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।



कितने तेरे यारे प्यारे,

कितना बड़ा परिवार तेरा,
काम श्याम ही आएंगे,
देख के बाबा प्यार तेरा,
दूर नहीं हैं बाबा तुझसे,
हरदम तेरे पास है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।



आज श्याम के दर्शन करने,

भक्त अनेको आए है,
भोली भक्तों के संग मिलकर,
भजन रसीले गाये है,
शीश झुका लो श्रद्धा से तुम,
ये दीनो के नाथ है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।



आज मेरे घर आये बाबा,

खुशियों वाली रात है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।

Singer – Muskan Rajput


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार बाबा मेरा रखता खयाल लिरिक्स

खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार बाबा मेरा रखता खयाल लिरिक्स

खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार, बाबा मेरा रखता खयाल, श्याम किरपा से, श्याम परिवार मिला, अब मेरी पहचान, मेरा बाबा श्याम।। तू ही सहारा तू ही किनारा, तू ही आसरा…

करूँ मैं प्रार्थना भव से कर देना बाबा पार भजन लिरिक्स

करूँ मैं प्रार्थना भव से कर देना बाबा पार भजन लिरिक्स

करूँ मैं प्रार्थना, भव से कर देना बाबा पार, डगमग ये डोले नैया, टूटी पतवार, करूं मैं प्रार्थना, भव से कर देना बाबा पार।। तर्ज – किस्मत वालों को। हमने…

श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई भजन लिरिक्स

श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई भजन लिरिक्स

श्याम मेरी अब तो, पकड़ो कलाई, हूँ अकेला यहाँ, नहीं कोई मेरा, मेरी बनके चलो परछाई, श्याम मेरी अब तों, पकड़ो कलाई।। तर्ज – वफ़ा ना रास आई। इस दुनिया…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे