कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है भजन लिरिक्स

कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।

तर्ज – एक तेरा साथ हमको।



दरबार साँवरिया,

ऐसो सज्यो प्यारो,
दयालु आपको,
सेवा में साँवरिया,
सगला खड़ा डीके,
हुकुम बस आपको,
सेवा में थारी,
सेवा में थारी,
म्हाने आज बिछ जाणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।



कीर्तन की है तैयारी,

कीर्तन करा जमकर,
प्रभु क्यूँ देर करो,
वादों थारो दाता,
कीर्तन में आणे को,
घणी क्यूँ देर करो,
भजना सू थाणे,
भजना सू थाणे,
ओ बाबा आज रिझाणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।



जो कुछ बण्यो म्हासु,

अर्पण प्रभु सारो,
प्रभु स्वीकार करो,
नादान सू गलती,
होती ही आई है,
प्रभु मत ध्यान धरो,
“नंदू” साँवरिया,
“नंदू” साँवरिया,
थारो दास पुराणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।



कीर्तन की है रात,

बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना बना दिया लिरिक्स

तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना बना दिया भजन लिरिक्स

तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया, तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा, तेरा बाँका मुकुट तेरी बाँकी छटा, हमें तेरा दीवाना बना दिया, तूने हमें…

ये आँखें बरस रही मेरी कन्हैया आया ना भजन लिरिक्स

ये आँखें बरस रही मेरी कन्हैया आया ना भजन लिरिक्स

ये आँखें बरस रही मेरी कन्हैया आया ना, मिलन को तरस गई बैरी कन्हैया आया ना, वादे सारे टूट गए हैं काहे कन्हैया रूठ गए हैं, फिर भी प्यार तेरा…

मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा भजन लिरिक्स

मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा भजन लिरिक्स

नहीं ये हो नहीं सकता, ये बेडा डूब जाएगा, मेरे डूबने से पहले, मेरा श्याम आएगा, मेरा श्याम आएगा, मेरा श्याम आएगा।। तर्ज – नहीं ये हो नहीं सकता। पक्का…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

8 thoughts on “कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है भजन लिरिक्स”

  1. Hme ye bajan bhut hi Sunder lga
    Ye bajan sunke hme esa mahsus hua ki hm direct savriya seth se hi baat kr rhe h or unse gher chlne ki bol rhe h

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे