तू दयालु है दाता मेरे तेरी छाया में मैं पल रहा लिरिक्स

तू दयालु है दाता मेरे,
तेरी छाया में मैं पल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।bd।



तू अगर श्याम होता नहीं,

कैसे गिरके सम्भल पाता मैं,
था सफर मुश्किलों से भरा,
हार के बैठ ही जाता मैं,
हार के बैठ ही जाता मैं,
आया संकट जो सिर पे मेरे,
तेरी किरपा से है टल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।bd।



कुछ मिले या मिले ना मुझे,

मैंने दरबार बदला नहीं,
तू ही था तू ही है सांवरे,
मेरा आधार बदला नहीं,
मेरा आधार बदला नहीं,
दीप सांसो का मेरा प्रभु,
तेरे आँगन में है जल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।bd।



जो भी कुछ हो रहा है यहाँ,

कोई तो है वजह सांवरे,
तेरी मर्जी से चलता जहाँ,
है तेरी ही रजा सांवरे,
है तेरी ही रजा सांवरे,
तेरे सायें में तेरा ‘सचिन’,
तेरे सांचे में है ढल रहा,
Bhajan Diary Lyrics,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।bd।



तू दयालु है दाता मेरे,

तेरी छाया में मैं पल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।bd।

Singer – Sanjay Pareek Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सभी कलाकारो की विनती श्याम प्रभु जी सुन लेना लिरिक्स

सभी कलाकारो की विनती श्याम प्रभु जी सुन लेना लिरिक्स

सभी कलाकारो की विनती, श्याम प्रभु जी सुन लेना, नैया डगमग होय हमारी, इसे पार तुम कर देना।। तर्ज – भला किसी का कर ना। कैसा वक़्त ये आया बाबा,…

सांवलिया सरकार बेगा आओ थारी है दरकार बेगा आओ लिरिक्स

सांवलिया सरकार बेगा आओ थारी है दरकार बेगा आओ लिरिक्स

सांवलिया सरकार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ, कदसु करा पुकार ना बिसराओ, थारी है दरकार बेगा आओ, सांवरिया सरकार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ।। तेरी किरपा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे