जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार भजन लिरिक्स

जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

अब तक देखा नहीं है,
तुमसा कोई दातार,
जब तक जियूं करता रहूं,
सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है,
तुमसा कोई दातार।।

तर्ज – जबतक सांसे चलेगी।



ऐ श्याम धणी मुझको,

एक तेरा सहारा है,
एक बार तुम ये कह दो,
ये भक्त हमारा है,
विनती हमारी है तुमसे,
सुनलो मेरे सरकार,
जब तक जियूँ करता रहूँ,
सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है,
तुमसा कोई दातार।।



प्यार जिसने भी तुमको किया,

उसका जीवन सफल हो गया,
जो भी तुम पे भरोसा करे,
उसको तुमने तो सब कुछ दिया,
बाबा हमारी नैया,
तुम्ही करोगे पार,
जब तक जियूँ करता रहूँ,
सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है,
तुमसा कोई दातार।।



मेरी किस्मत का तारा है तू,

हारे का तो सहारा है तू,
सांवरे तेरी तो क्या शान है,
सारे भक्तों की तो जान है,
करता है ‘सोनू’ तुमसे,
अर्ज़ी मेरे सरकार,
जब तक जियूँ करता रहूँ,
सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है,
तुमसा कोई दातार।।



अब तक देखा नहीं है,

तुमसा कोई दातार,
जब तक जियूं करता रहूं,
सांवरे से प्यार,
अब तक देखा नहीं है,
तुमसा कोई दातार।।

Singer: Kumar Sonu


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे