हे शिव शंकर भोले बाबा मैं तेरे गुण गाऊं लिरिक्स

हे शिव शंकर भोले बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
सगरे जनम बिताऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।



सोऽहं कहके मैं जन्मी थी,

तूने शिवम बताया,
धन्य भया ये जीवन मेरा,
सारा भरम मिटाया,
किरपा कर तू कर दे मुझपे,
किरपा कर तू कर दे मुझपे,
भव सागर तर जाऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।



द्वंद्व द्वेष सब मिट गए मेरे,

द्वार पे आके तेरे,
जन्म जन्म की धुंध छटी है,
पाप कटे है मेरे,
कुछ ऐसा कर दे हे भोले,
कुछ ऐसा कर दे हे भोले,
परम शांति मैं पाऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।



सदा मांगती रही मैं तुझसे,

ऋणी रही मैं तेरी,
दयानिधि कल्याण करो अब,
सुन लो विनती मेरी,
मेरे सर पे ऋण है तेरा,
मेरे सर पे ऋण है तेरा,
कैसे उसे चुकाऊं,
Bhajan Diary Lyrics,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।



हे शिव शंकर भोले बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
सगरे जनम बिताऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।

ये भी देखें – हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ।

Singer – Anuradha Paudwal Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स

अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स

अजब है भोलेनाथ ये, दरबार तुम्हारा, दरबार तुम्हारा, भूत प्रेत नित करे चाकरी, सबका यहाँ गुज़ारा, अजब है भोलेंनाथ ये, दरबार तुम्हारा, दरबार तुम्हारा।। तर्ज – जनम जनम का साथ…

मेरे शिव शंकर भोले मन के मंदिर में पधारो लिरिक्स

मेरे शिव शंकर भोले मन के मंदिर में पधारो लिरिक्स

मेरे शिव शंकर भोले, मन के मंदिर में पधारो, मेरे भी भाग संवारो, भोले मेरे भी भाग संवारो।। तर्ज – दुनिया बनाने वाले। साँझ सवेरे करूँ पूजा मैं तेरी, विनती…

भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला गले मे डला नाग काला

भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला गले मे डला नाग काला

भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला, गले मे डला नाग काला।। कानों में कुंडल सोहे माथे में चंद्रमा, अनुपम है भोले तेरी मुखड़े की भंगिमा, तीनों लोकों में तेरा बोल…

ओम जय शिव ओंकारा हर हर शिव ओंकारा लिरिक्स

ओम जय शिव ओंकारा हर हर शिव ओंकारा लिरिक्स

ओम जय शिव ओंकारा, हर हर शिव ओंकारा, गंगा जटा समाए आपके, जिसने जग तारा।। जय भयहारक पातक तारक, जय जय अविनाशी, जय महेश जय आदिदेव, जय जय कैलाशी, कृपा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे