मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ जल से स्नान कराऊँ भजन लिरिक्स

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ,
जल से स्नान कराऊँ,
मैं तो चावल चंदन चढ़ाऊँ,
मैं तो चावल चंदन चढ़ाऊँ,

और आक धतूरा ल्याऊँ,
मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊं,
जल से स्नान कराऊँ।।



मैं तो जलधारा बरसाऊँ,

मैं तो जलधारा बरसाऊँ,
और अगड़बंब मुख गाऊँ,
और अगड़बंब मुख गाऊँ,
मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊं,
जल से स्नान कराऊँ।।



तब प्रसन्न भए शिव राजा,

तब प्रसन्न भए शिव राजा,
वर माँगो सारू काजा,
वर माँगो सारू काजा।।



मोको और कछु ना चाहिए,

श्री राधा कृष्ण मिलइये,
मोको और कछु ना चाहिए,
श्री राधा कृष्ण मिलइये।।



धन नरसी बुद्धि तिहारी,

धन नरसी बुद्धि तिहारी,
ते तो वर मांग्यो अति भारी,
ते तो वर मांग्यो अति भारी।।



अस बुद्धि और को पावे,

अस बुद्धि और को पावे,
हरि भक्तन को हरि भावे,
मोको और कछु ना चाहिए,
श्री राधा कृष्ण मिलइये,
मोको और कछु ना चाहिए,
श्री राधा कृष्ण मिलइये।।



मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ,

जल से स्नान कराऊँ,
मैं तो चावल चंदन चढाऊँ,
और आक धतूरा ल्याऊँ,
मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊं,
जल से स्नान कराऊँ।।

स्वर – जया किशोरी जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गंगा से गंगाजल भरके काँधे शिव की कावड़ धरके भजन लिरिक्स

गंगा से गंगाजल भरके काँधे शिव की कावड़ धरके भजन लिरिक्स

गंगा से गंगाजल भरके, काँधे शिव की कावड़ धरके, भोले के दर चलो लेके कावड़ चलो, भोले के दर चलो लेके कावड़ चलो।। तर्ज – नदियाँ चले चले रे धारा।…

जिनके सिर पर हाथ हो इनका क्या बिगाड़े काल लिरिक्स

जिनके सिर पर हाथ हो इनका क्या बिगाड़े काल लिरिक्स

जिनके सिर पर हाथ हो इनका, क्या बिगाड़े काल, छोड़ जगत के फंदे बन्दे, भज ले बस महाकाल, महाकाल महाकाल महाकाल।। तेरी सारी चिंताओं को, हर लेंगे त्रिपुरारी, खुशियों से…

शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा भजन लिरिक्स

शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा भजन लिरिक्स

शंकर भोलानाथ है, हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा, महाकाल की इस नगरी मे, पाउ जनम दोबारा, शंकर भोलानाथ है, हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।। तर्ज – जनम जनम का साथ है। इस…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे