भोले शंकर दानी तू जग का विधाता है भजन लिरिक्स

भोले शंकर दानी,
तू जग का विधाता है,
अपने भक्तो का तू,
अपने भक्तो का तू,
बस दीन दाता है,
भोलें शंकर दानी,
तू जग का विधाता है।।



जब दुनिया सोती है,

तब तू ही जगता है,
जग का पालन पोषण,
बस भोला करता है,
भक्तों के कष्टों को,
भक्तों के कष्टों को,
तू दूर भगाता है,
भोलें शंकर दानी,
तू जग का विधाता है।।



कोई दूध से नहलाए,

जल कोई चढ़ा जाए,
कोई उख का जल सींचे,
कोई भंग पीला जाए,
कोई आक धतूरे का,
कोई आक धतूरे का,
तुझे भोग लगाता है,
भोलें शंकर दानी,
तू जग का विधाता है।।



किस्मत ही बदल डाले,

जो नाम जपे तेरा,
आफत से तू टाले,
जो ध्यान धरे तेरा,
चरणों में ‘हर्ष’ तेरे,
चरणों में ‘हर्ष’ तेरे,
ये शीश झुकाता है,
भोलें शंकर दानी,
तू जग का विधाता है।।



भोले शंकर दानी,

तू जग का विधाता है,
अपने भक्तो का तू,
अपने भक्तो का तू,
बस दीन दाता है,
भोलें शंकर दानी,
तू जग का विधाता है।।

स्वर – सौरभ मधुकर।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरा साथी मुरली वाला है भजन लिरिक्स

मेरा साथी मुरली वाला है भजन लिरिक्स

मेरा साथी मुरली वाला है, मेरा एक साथी है, बड़ा ही प्यारा है, नही कोई उस जैसा, वो सबसे न्यारा है, प्रेमियो का प्रेमी, बड़ा दिलवाला है, मेरा रखवाला है,…

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ भजन लिरिक्स

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ भजन लिरिक्स

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ, – दोहा –  एक बिलपत्रम एक पुष्पम, एक लोटा जल की धार, दयालु रीझ के देते है, चंद्रमोली फल चार, व्याघाम्बरं भस्माङ्गरं, जटा…

शिव भोले की कृपा से दुनिया ये चल रही है भजन लिरिक्स

शिव भोले की कृपा से दुनिया ये चल रही है भजन लिरिक्स

शिव भोले की कृपा से, दुनिया ये चल रही है, भक्तों की सोई किस्मत, भक्तों की सोई किस्मत, पल में बदल रही है, शिव भोलें की कृपा से, दुनिया ये…

तेरी होवे जय जयकार मेरे उज्जैन के महाकाल लिरिक्स

तेरी होवे जय जयकार मेरे उज्जैन के महाकाल लिरिक्स

तेरी होवे जय जयकार, मेरे उज्जैन के महाकाल, उज्जैन के महाकाल मेरे, उज्जैन के महाकाल, तेरी होवें जय जयकार, मेरे उज्जैन के महाकाल।। महाकाल सो नाम नहीं, और उज्जैन सो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे