यहाँ वहा मत डोल प्राणी हरि हरि बोल लिरिक्स

यहाँ वहा मत डोल प्राणी हरि हरि बोल लिरिक्स

यहाँ वहा मत डोल,
प्राणी हरि हरि बोल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।
yaha waha mat dol prani hari hari bol lyrics
तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।



सुख वाली उजियाली,

सुबह मिलेगी,
दुःख वाली अंधियारी,
रात टलेगी,
गम के हट जाए बादल,
खुशियां पाएगा हर पल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।



हर लेंगे हरि तेरा,

हर एक संकट,
सुबह शाम दिन रात,
हरि नाम तू रट,
केवल दो अक्षर का नाम,
तेरा कर देगा हर एक काम,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।



करले भजन प्राणी,

हो के मगन तू,
अपने सुधार ले,
सारे जनम तू,
सच्चा रख इनसे तू प्यार,
तुझको कर देंगे भव पार,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।



भजले नाम हरि का,

सारी ही सृष्टि जपती,
नाम हरि का,
सारी सृष्टि के आधार,
ये है जग के पालनहार,
Bhajan Diary Lyrics,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।



यहाँ वहा मत डोल,

प्राणी हरि हरि बोल,
कर हरि सुमिरन,
हरि मिल जाएंगे।।

Singer – Chetna Shukla


https://youtu.be/J6zR3WNHF7U

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे