ऐसो रास रच्यो वृन्दावन है रही पायल की झंकार लिरिक्स

ऐसो रास रच्यो वृन्दावन है रही पायल की झंकार लिरिक्स

ऐसो रास रच्यो वृन्दावन,
है रही पायल की झंकार।।



घुंघरू खूब छमा छ्म बाजे,

बजते बिछुवा बहुते बाजे,
रवा कौंधनी केहु बाजे,
अंग अंग में गहना साजे,
चूडियन की झंकार,
ऐसो रास रच्यो वृंदावन,
है रही पायल की झंकार।।



बाजे भात भाँति के बाजे,

झांझ पखावज दुन्दुभि बाजे,
सारंगी और महुवर बाजे,
बंसी बाजे मधुर मधुर बाजे,
वीणा हूँ के तार,
ऐसो रास रच्यो वृंदावन,
है रही पायल की झंकार।।



राधा मोहन दे गलबईयाँ,

नाचे संग संग ले फिरकईयाँ,
चाल चले शीतल सुखदईयाँ,
जामा पटका ल़हंगा फरिया,
करे सनन सरकार,
ऐसो रास रच्यो वृंदावन,
है रही पायल की झंकार।।



ऐसो रास रच्यो वृन्दावन,

है रही पायल की झंकार।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र महाराज जी।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे