मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे भजन लिरिक्स

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



तेरे बिना मेरा है कौन यहाँ,

प्रभु तुम्हे छोड़ मैं जाऊँ कहाँ,
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



मैंने जनम लिया जग में आया,

तेरी कृपा से ये नर तन पाया,
तूने किये उपकार घनेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



मेरे नैना कब से तरस रहे,

सावन भादो है बरस रहे,
अब छाए घनघोर अँधेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ,

अब और ना मुझको तरसाओ,
काटो जनम मरण के फेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



जिस दिन से दुनिया में आया,

मैंने पल भर चैन नहीं पाया,
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



मेरा सच्चा मारग छूट गया,

मुझे पांच लुटेरों ने लूट लिया,
मैंने यतन किये बहुतेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



मेरे सारे सहारे छूट गए,

तुम भी गुरु मुझसे रूठ गए,
आओ करने दूर अँधेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।



मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे।।

Singer : Rajkumar Vinayak


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गुरू आदेशो मे हरदम जिसने समय गुजारा

गुरू आदेशो मे हरदम जिसने समय गुजारा

गुरू आदेशो मे हरदम, जिसने समय गुजारा, उसको ही सतगुरु ने, भव से है पार उतारा, गुरू आदेशो मे हरदम।। तर्ज – रहा गर्दिशो मे हरदम मेरे। पड़े जब यमो…

मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो भजन लिरिक्स

मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो भजन लिरिक्स

मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो, मैं दर तेरे ते आयी हुई आँ, मेरे कर्मांं वल ना वेखेयो जी, मैं कर्मांं तो शरमाईं हुई आँँ, मेरें सतगुरु जी तुसी मेंहर…

चरणों में गुरुवर के प्रणाम करता हूँ भजन लिरिक्स

चरणों में गुरुवर के प्रणाम करता हूँ भजन लिरिक्स

चरणों में गुरुवर के, प्रणाम करता हूँ, स्वीकार कीजिए, दास की वंदना, स्वीकार कीजिए, दास की वंदना।। तर्ज – ये रेशमी जुल्फें। गुरुजी आप दयालु है, दयावान है, करते रहते…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे