सुन लो गुरु जी मेरे जीवन को सरल कर दो भजन लिरिक्स

सुन लो गुरु जी मेरे जीवन को सरल कर दो भजन लिरिक्स

सुन लो गुरु जी मेरे,
जीवन को सरल कर दो,
मजधार में जीवन है,
थोड़ा तो सरल कर दो,
सुन लों गुरु जी मेरे,
जीवन को सरल कर दो।।

तर्ज – होठों से छू।



ना उम्र की सिमा हो,

काटो जन्मो का बंधन,
तेरे चरणों में बीते,
मेरा हर एक पल गुरुवर,
चरणों से लगाकर के,
भक्ति का लहर कर दो,
सुन लों गुरु जी मेरे,
जीवन को सरल कर दो।।



तेरे बिन सुना सा,

संसार हमारा है,
जीवन की नैया का,
एक तू ही सहारा है,
हारे के सहारे तुम,
रहमत की नज़र कर दो,
Bhajan Diary,
सुन लों गुरु जी मेरे,
जीवन को सरल कर दो।।



सुन लो गुरु जी मेरे,

जीवन को सरल कर दो,
मजधार में जीवन है,
थोड़ा तो सरल कर दो,
सुन लों गुरु जी मेरे,
जीवन को सरल कर दो।।

Singer – Tara Devi


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे