लेकर तेरा नाम ओ बाबा एक एक कदम बढ़ाता हूँ लिरिक्स

लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ,
कौन सुनेगा मेरे मन की,
तुमको ही मैं सुनाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओं बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।

तर्ज – रो रो कर फरियाद।



क्या पूजा क्या पाठ है बाबा,

मुझको कोई ज्ञान नहीं,
कैसे मनाऊं कैसे रिझाऊं,
भक्ति भाव मुझे ध्यान नहीं,
तेरी किरपा पाने खातिर,
झोली रोज फैलाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओं बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।



नरसी तारा मीरा तारी,

द्रोपदी करमा तार दिए,
गणिका अजामिल मित्र सुदामा,
इन सबके उद्धार किए,
तुम हो दया के सागर बाबा,
बून्द की आस लगाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओं बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।



तेरे नाम की महिमा भारी,

सारे दोष मिटा देगी,
मुझ अधमी को मुझ कपटी को,
सच्ची राह दिखा देगी,
सुख हो चाहे दुःख हो बाबा,
साथ तुम्हारा चाहता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओं बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।



श्याम नज़र किरपा की करदो,

काम मेरा चल जाएगा,
जो ना सोचा जो ना चाहा,
वो सब भी मिल जाएगा,
मैं दीन तुम नाथ हो ‘गोविन्द’,
दर पे शीश झुकाता हूँ,
Bhajan Diary,
लेकर तेरा नाम ओं बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।



लेकर तेरा नाम ओ बाबा,

एक एक कदम बढ़ाता हूँ,
कौन सुनेगा मेरे मन की,
तुमको ही मैं सुनाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओं बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।

स्वर – निशा गोविन्द शर्मा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बलिहारी नंद लाल की भजन लिरिक्स

बलिहारी नंद लाल की भजन लिरिक्स

चिंता करे बलाये हमारी, इस माया जंजाल की, बलिहारी बलिहारी बोलो, बलिहारी नंद लाल की, बलिहारी बलिहारी बोलो, बलिहारी नंदलाल की।। जिस मालिक ने जनम दिया है, अन्न वस्त्र भी…

सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी भजन लिरिक्स

सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी भजन लिरिक्स

सालासर जाओगे, दर्शन पाओगे, बाबा के दर्शन से, धन्य हो जाओगे।। तर्ज – तुम तो ठहरे परदेसी। शंकर के अवतारी, बजरंग बलकारी, करते है सबकी भली, जब दिल से पुकारोगे,…

कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में संजय मित्तल भजन लिरिक्स

कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में संजय मित्तल भजन लिरिक्स

कुछ तो है सरकार, तेरी सरकारी में, क्या रखा है, झूठी दुनिया दारी में, कुछ तो है साँवरे, कुछ तो है साँवरे, तेरी यारी में, कुछ तो हैं सरकार, तेरी…

तेरी मेरी खूब बनेगी खूब निभेगी श्याम भजन लिरिक्स

तेरी मेरी खूब बनेगी खूब निभेगी श्याम भजन लिरिक्स

तेरी मेरी खूब बनेगी, खूब निभेगी श्याम, सेवक तुमको चाहिए, मालिक मुझको श्याम।। गंगा जल से तेरे चरण पखारुगां, गंगा जल से, गंगाजल से तेरे चरण पखारुगां, घिस घिस चंदन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे