मेलो आयो रे मेरे सांवरिया सरकार को लिरिक्स

मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।bd।

तर्ज – झुमका गिरा रे।



दूर दूर से सेठ सांवरा,

आया मोटा मोटा,
कुटुंब कबीला सागे ल्याया,
ल्याया टाबर छोटा,
कोई पेट पलनिया आयो,
कोई पैदल आयो,
कोई आयो बाइसिकल पर,
कोई मोटर ल्यायो,
बाबा कोई मोटर ल्यायो,
मेलो आयों रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।bd।



मस्ती में सब नाच रह्या है,

बजा बजा के ताली,
रंग चढ़्यो है सांवरिया को,
आप करे रखवाली,
गूंजे जय जयकार खाटू में,
भक्त सभी मिल बोले,
बांसुरिया की तान पे बाबा,
कितना को मन डोले,
बाबा कितना को मन डोले,
मेलो आयों रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।bd।



लाख करोड़ ना चाहूँ बाबा,

घर में ना हो टोटा,
रखवालो तू बणजा बाबा,
नैया खावे झोटा,
सबकी पार लगावे बाबा,
मेरी पार लगा दे,
‘उमा’ थारी करे चाकरी,
अपने साथ लगा ले,
बाबा अपने साथ लगा ले,
मेलो आयों रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।bd।



मेलो आयो रे,

मेरे सांवरिया सरकार को।bd।

Singer – Uma Lahari


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

पालने में खेले मेरो छोटो सो कन्हैया भजन लिरिक्स

पालने में खेले मेरो छोटो सो कन्हैया भजन लिरिक्स

पालने में खेले मेरो, छोटो सो कन्हैया, एकटक मैया यशोदा निहारती, माथे पर घुंघराले, कारे कारे सोहे लट, यशोमति मैया है संवारती, पालने में खेलें मेरो, छोटो सो कन्हैया।। देख…

सोने सिंघासन विराजे बाबो श्याम भजन लिरिक्स

सोने सिंघासन विराजे बाबो श्याम भजन लिरिक्स

सोने सिंघासन विराजे बाबो श्याम, भगत थारा लाड़ करे, लूंण राई वारूँ ऐ की नजर उतारू, लूंण राई वारूँ ऐ की नजर उतारू।। पांच टेम थारी करा आरती, बड़े चाव…

आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में जन्माष्टमी भजन लिरिक्स

आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में जन्माष्टमी भजन लिरिक्स

आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में, ऐसा ना आनंद छाया कभी त्रिभुवन में, ऐसा ना आनंद छाया कभी त्रिभुवन में, आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे