कान्हा ऐसी मारी पिचकारी भजन लिरिक्स

कान्हा ऐसी मारी पिचकारी,

दोहा – इत राधा उत नन्द का लाला,
लगे रंग बरसाने,
सूखा कोई बच ना पायो,
मधुप आज बरसाने।



कान्हा ऐसी मारी पिचकारी,

सारी की सारी भीग गई,
भीग गई रे कान्हा भीग गई,
कान्हा ऐसीं मारी पिचकारी,
सारी की सारी भीग गई।bd।



मैं गोवर्धन गांव की छोरी,

आई थी देखन लठ होरी,
आके बरसाने भूली सुध सारी,
सारी की सारी भीग गई,
भीग गई रे कान्हा भीग गई,
कान्हा ऐसीं मारी पिचकारी,
सारी की सारी भीग गई।bd।



रंग गुलाल बदरिया छाई,

ढालों पर लठ धूम मचाई,
राधा कान्हा की गत जो संवारी,
सारी की सारी भीग गई,
भीग गई रे कान्हा भीग गई,
कान्हा ऐसीं मारी पिचकारी,
सारी की सारी भीग गई।bd।



भागत कान्हा इधर जो आया,

मो पे ऐसा रंग बरसाया,
मेरी शकल बिगड़ गई सारी,
सारी की सारी भीग गई,
भीग गई रे कान्हा भीग गई,
कान्हा ऐसीं मारी पिचकारी,
सारी की सारी भीग गई।bd।



खसम करेगा मेरी खूब पिटाई,

लाज ‘मधुप’ अब हाथ कन्हाई,
मेरी रक्षा करो गिरधारी,
सारी की सारी भीग गई,
भीग गई रे कान्हा भीग गई,
कान्हा ऐसीं मारी पिचकारी,
सारी की सारी भीग गई।bd।



कान्हा ऐसी मारी पिचकारी,

सारी की सारी भीग गई,
भीग गई रे कान्हा भीग गई,
कान्हा ऐसीं मारी पिचकारी,
सारी की सारी भीग गई।bd।

Singer – Surbhi Chaturvedi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा लिरिक्स

कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा लिरिक्स

कब होगा मिलन हमारा, कब होगा दरश तुम्हारा, नैनो में छवि तुम्हारी, सांसो में नाम तुम्हारा, कब होंगा मिलन हमारा, कब होंगा दरश तुम्हारा, श्याम आओ श्याम, आओ श्याम आओ…

आया जन्मदिन श्याम धणी का भजन लिरिक्स

आया जन्मदिन श्याम धणी का भजन लिरिक्स

आया जन्मदिन श्याम धणी का, झूम उठा है आँगन अहलवती का, हर प्रेमी हर्षाया है, बाबा का जन्मदिन आया है, कार्तिक शुक्ल ग्यारस आई, मिलकर बांटो आज बधाई, आया जन्मदीन…

जब जब तुझे पुकारूँ श्याम तू दौड़ा आता है लिरिक्स

जब जब तुझे पुकारूँ श्याम तू दौड़ा आता है

जब जब तुझे पुकारूँ श्याम, तू दौड़ा आता है, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये रिश्ता क्या कहलाता है, हर संकट में सर पे, मोरछड़ी लहराता है, ये रिश्ता क्या…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे