बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन लिरिक्स

बाबा कर दो विदा,
हमको तुम प्यार से,
दिन बिताए ख़ुशी से,
दरबार में, दरबार में,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।

तर्ज – बाबुल दे दो दुआ।



तेरे बच्चो को तुमसे,

ना शिकवा गिला,
हमको जो भी मिला,
तेरे दर से मिला,
कहते आँखों के आंसू,
अधिकार से, अधिकार से,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।



तेरी नगरी से दिल,

मेरा भरता नहीं,
अब बिछुड़ने को दिल,
तुझसे करता नहीं,
जाना फिर भी पड़ेगा,
ये दिल हार के, ये दिल हार के,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।



याद रखना मुझे,

भूल जाना नहीं,
मुझको दर पे बुलाना,
भुलाना नहीं,
तेरी किरपा रहे मेरे,
परिवार पे, परिवार पे,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।



जग में गुणगान,

तेरा प्रभु गाऊंगा,
जब बुलाओगे मैं,
दौड़ कर आऊंगा,
‘रोमी’ को सुख मिले तेरे,
दीदार से, दीदार से,
Bhajan Diary Lyrics,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।



बाबा कर दो विदा,

हमको तुम प्यार से,
दिन बिताए ख़ुशी से,
दरबार में, दरबार में,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।bd।

Singer – Sardar Romi

ये भी देखे – पाछा जाता सांवरा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये मेरा सहारा है तू भजन लिरिक्स

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये मेरा सहारा है तू भजन लिरिक्स

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये, रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, ओ साँवरे।। सबके पास तो काम…

कईया देख लु उठा कै पल्लौ थाणै मैं सरकार भजन लिरिक्स

कईया देख लु उठा कै पल्लौ थाणै मैं सरकार भजन लिरिक्स

कईया देख लु उठा कै पल्लौ, थाणै मैं सरकार, कइयां देख लु, सासु जी के संग में आई, खाटू पहली बार, कइयां देख लु उठा कै पल्लौ, थाणै मैं सरकार,…

हारे के सहारे बेटा पुकारे भजन लिरिक्स

हारे के सहारे बेटा पुकारे भजन लिरिक्स

हारे के सहारे बेटा पुकारे, दुःख की घड़ी में ना तुम, दामन छुड़ाना, ओ खाटू वाले दुखिया पुकारे, दुःख की घड़ी में बाबा, साथ निभाना, हारे के सहारें बेटा पुकारे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे