चले ठुमक ठुमक नंदलाल भजन लिरिक्स

चले ठुमक ठुमक नंदलाल,

दोहा – नन्द महल आनंद बरसे,
खुशियां री झनकार,
मनड़े रो मोरियो,
छम छम नाचे,
लेवा नज़र उतार।



मैया की पकड़े आंगली,

चले ठुमक ठुमक नंदलाल,
बाजे पैंजनिया।bd।

तर्ज – चूड़ी जो खनकी।



सखियाँ मंगल गावे जी,

सखियाँ मंगल गावे जी,
नाचे कानो घुमर घाल,
बाजे पैंजनिया।bd।



माखन की मटकी फोड़ दी,

माखन की मटकी फोड़ दी,
टेढ़ी निजरा से गोपाल,
बाजे पैंजनिया।bd।



सूरत लागे सोवणी,

सूरत लागे सोवणी,
या का घुँघर वाला बाल,
बाजे पैंजनिया।bd।



माला फेरूँ थारे नाम की,

माला फेरूँ थारे नाम की,
‘सोनी’ दर्शन कर्या निहाल,
बाजे पैंजनिया।bd।



मैया की पकड़े आंगली,

चलें ठुमक ठुमक नंदलाल,
बाजे पैंजनिया।bd।

Singer – Gopal Sain


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नगरी हो वृन्दावन सी गोकुल सा घराना हो लिरिक्स

नगरी हो वृन्दावन सी गोकुल सा घराना हो लिरिक्स

नगरी हो वृन्दावन सी, गोकुल सा घराना हो, चरण हो माधव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, माँ यशोदा सी मैया हो, दाऊ जैसा भैया हो, नन्द बाबा की सदा, मेरे…

प्रेम करले सांवरे से जिंदगी बन जाएगी भजन लिरिक्स

प्रेम करले सांवरे से जिंदगी बन जाएगी भजन लिरिक्स

प्रेम करले सांवरे से, जिंदगी बन जाएगी, क्यों फिकर करता है तेरी, भावना रंग लाएगी।। बोलो श्याम श्याम श्याम, बोलो श्याम श्याम श्याम। भावना से श्याम रीझे, भावना ही भक्ति…

अपने भक्त की आँख में आंसू देख ना पाते है भजन लिरिक्स

अपने भक्त की आँख में आंसू देख ना पाते है भजन लिरिक्स

अपने भक्त की आँख में आंसू, देख ना पाते है, कन्हैया दौड़े आते है, श्याम मेरे दौड़े आते है, दौड़े आते है, श्याम मेरे दौड़े आते है, कन्हैया दौड़े आते…

सांवरा देखता होगा भलाई कर भला होगा लिरिक्स

सांवरा देखता होगा भलाई कर भला होगा लिरिक्स

भलाई कर भला होगा, बुराई कर बुरा होगा, कोई देखे या ना देखे, सांवरा देखता होगा, भलाई कर भला होगा, बुराई कर बुरा होगा।। किसी का भी भला करके, नफ़ा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे