कृपा की दृष्टि मुझपे भी अगर इक बार हो जाए भजन लिरिक्स

कृपा की दृष्टि मुझपे भी,
अगर इक बार हो जाए,
तो इस संसार से प्रभुवर,
मेरा उद्धार हो जाए,
कृपा की दृष्टि मुझपें भी,
अगर इक बार हो जाए।।

तर्ज – अगर दिलबर की रुसवाई।
भजन – अगर किस्मत से ऐ मेरे।



फसी मजधार में नैया किनारा,

दूर हो लेकिन,
खिवैया आप हो जाए,
तो बेड़ा पार हो जाए,
तो इस संसार से प्रभुवर,
मेरा उद्धार हो जाए,
कृपा की दृष्टि मुझपें भी,
अगर इक बार हो जाए।।



हुए जितने भी पापी आजतक,

मैं सबसे बढ़के हूँ,
मेरा भी फैसला भी सरकार,
कुछ इक बार हो जाए,
तो इस संसार से प्रभुवर,
मेरा उद्धार हो जाए,
Bhajan Diary Lyrics,

कृपा की दृष्टि मुझपें भी,
अगर इक बार हो जाए।।



कृपा की दृष्टि मुझपे भी,

अगर इक बार हो जाए,
तो इस संसार से प्रभुवर,
मेरा उद्धार हो जाए,
कृपा की दृष्टि मुझपें भी,
अगर इक बार हो जाए।।

स्वर – धीरज कान्त जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

देखा है पहली बार मोहन की आँखों में प्यार भजन लिरिक्स

देखा है पहली बार मोहन की आँखों में प्यार भजन लिरिक्स

देखा है पहली बार, मोहन की आँखों में प्यार, अब जाके आया मेरे, बेचैन दिल को करार, कृष्णा तुझे मिलने को, कबसे थी मैं बेकरार, अब जाके आया मेरे, बेचैन…

गजब का दावा है पापियों का अजीब जिद पर संभल रहे हैं लिरिक्स

गजब का दावा है पापियों का अजीब जिद पर संभल रहे हैं लिरिक्स

गजब का दावा है पापियों का, अजीब जिद पर संभल रहे हैं, उन्हीं से झगड़े पर तुल रहे हैं, जिनसे त्रयलोक पल रहे हैं।। वे कह रहे हैं कि श्यामसुन्दर,…

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है भजन लिरिक्स

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है भजन लिरिक्स

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है, निचे हम रहते, ऊपर मैया जी का डेरा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है।। तर्ज – बाबुल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे