जब जब हम पर विपदा आई कौन बना रखवाला लिरिक्स

जब जब हम पर विपदा आई,
कौन बना रखवाला,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला।।

तर्ज – राम पे जब जब विपदा आई।



हर मुश्किल की घड़ियों में,

देता है ये ही दिखाई,
जब जब भी इसे पुकारा,
ये हर दम बना सहाई,
ठोकर खाने से ही पहले,
हाथ पकड़ने वाला,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला।।



घनघोर अँधेरा हो या,

तूफ़ान सी मुश्किल आये,
है संग कन्हाई मेरे,
दिल बिलकुल ना घबराये,
इस विश्वास की बाती मेरे,
मन में जलाने वाला,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला।।



जब बैरी बना ज़माना,

और रस्ता था अनजाना,
बस नाम श्याम को लेकर,
मुझको था बढ़ते जाना,
अंश मात्र कृपा से मेरा,
काम बनाने वाला,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला।।



जब जब हम पर विपदा आई,

कौन बना रखवाला,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला।।

Singer – Ajay Vijay Dadhich


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे भजन लिरिक्स

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे भजन लिरिक्स

मेरे शीश के दानी का, सारे जग में डंका बाजे। दोहा – दान देते नहीं आप अपना सर, द्वार खाटू का पावन फिर सजता नहीं, अपने भक्तों की झोली ना…

आओ बालाजी आओं बालाजी भजन लिरिक्स

आओ बालाजी आओं बालाजी भजन लिरिक्स

आओ बालाजी, आओं बालाजी, दर्शन को प्यासे हैं नैना, दर्श दिखाओ जी, आओं बालाजी आओं बालाजी।। तर्ज – मैं ना भूलूंगा। निशदिन गुणगान करूँ, तेरा ही ध्यान धरूँ, गिरूं सौ…

सर झुका लिया मैंने तेरा नाम लेके भजन लिरिक्स

सर झुका लिया मैंने तेरा नाम लेके भजन लिरिक्स

सर झुका लिया, मैंने तेरा नाम लेके, जय श्री श्याम कहके, जय श्री श्याम कहके, तुझको पा लिया, तेरा गुणगान करके, जय श्री श्याम कहके, जय श्री श्याम कहके।। तर्ज…

तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है संजू शर्मा भजन लिरिक्स

तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है संजू शर्मा भजन लिरिक्स

तेरा मेरा सांवरे, ऐसा नाता है, दिन हो चाहे रात हो, तेरा सपना आता है।। मीत बना तू मेरा, और प्रीत लगाई ऐसी, दुनिया बनाने वाले, ये रीत चलाई कैसी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे