मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी कोई दिल से पुकारे भजन लिरिक्स

मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी,
कोई दिल से पुकारे,
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे।।



पहला संदेसा मेरे रामा का आया,

रामा का आया धनुषधारी का आया,
सीता का रूप धर आऊंगी,
कोई दिल से पुकारे,
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे।।



दूजा संदेसा मेरे विष्णु का आया,

विष्णु जी का आया चक्रधारी का आया,
लक्ष्मी का रूप धर आऊंगी,
कोई दिल से पुकारे,
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे।।



तीजा संदेसा मेरे भोले का आया,

भोले का आया मेरे शंकर का आया,
गौरा का रूप धर आउंगी,
कोई दिल से पुकारे,
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे।।



जब भी संदेसा मेरे भक्तो का आया,

भक्तो का आया मेरे सेवक का आया,
दुर्गा का रूप धर आउंगी,
कोई दिल से पुकारे,
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे।।



मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी,

कोई दिल से पुकारे,
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे।।

Singer : Lajwanti Pathak
Sent By : Alka Tiwari


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हर बार तेरे दर पे नव गीत सुनाएंगे भजन लिरिक्स

हर बार तेरे दर पे नव गीत सुनाएंगे भजन लिरिक्स

हर बार तेरे दर पे, नव गीत सुनाएंगे, ढांढण वाली सुन ले, तेरी महिमा गाएंगे, हर बार तेरे दर पें, नव गीत सुनाएंगे।। तर्ज – बजरंगबली तेरा हम दर्श। तुझसे…

मैया के दीवानो ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स

मैया के दीवानो ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स

मैया के दीवानो ने, दरबारा सजाया है। दोहा – दरबार भवानी माई का, अरे देखो आज सजा है, और दुल्हन लागे शेरावाली, चोला लाल चढ़ा है। मैया के दीवानो ने,…

मैया जी सुन लो पुकार तुम्हें आना होगा लिरिक्स

मैया जी सुन लो पुकार तुम्हें आना होगा लिरिक्स

मैया जी सुन लो पुकार, तुम्हें आना होगा, आज म्हारे जगराते में, जगराते में, मैया जी सुनलों पुकार।। तर्ज – बदली से निकला है चांद। तेरे दरस को तरसे निगाहें,…

आया बुलावा भवन से मैं रह ना पाई लख्खा जी भजन लिरिक्स

आया बुलावा भवन से मैं रह ना पाई लख्खा जी भजन लिरिक्स

आया बुलावा भवन से, मैं रह ना पाई।। श्लोक – तेरे दरश की धुन में माता, हम है हुए मतवाले, रोक सकी ना आंधियां हमको, ना ही बादल काले, चढ़…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 thoughts on “मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी कोई दिल से पुकारे भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे