बजाओ माँ के नाम की ताली भजन लिरिक्स

बजाओ माँ के नाम की ताली,

ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।



नौ नौ दिप जले है भवन में,

नौ नौ फूल खिले उपवन में,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
उसने भक्ति पाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।



हाथों में उनके लग जाए ताला,

सवामन वाला अलीगढ वाला,
ताली नहीं बजाओगे तो,
ताली नहीं बजाओगे तो,
मिलेगी ना खुशहाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।



मीठी मीठी ताली बजाते जाओ,

मैया जी के गुणगान गाते जाओ,
जय माता दिल से बोलो,
जय माता दिल से बोलो,
भर देगी माँ झोली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।



माई के जयकारे गाओ,

माँ के नाम की ताली बजाओ,
‘शिवरंजनी’ यहां ताली बजाके,
‘शिवरंजनी’ यहां ताली बजाके,
किस्मत आज बना ली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।



ताली सुनके माता रानी,

देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।

Singer : Shivranjani Tiwari


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अब ना रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो भजन लिरिक्स

अब ना रोको ना रोको माँ के द्वार जाने दो भजन लिरिक्स

अब ना रोको ना रोको, माँ के द्वार जाने दो, मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको, माँ के द्वार जाने दो।। दर्शनों की आस मुझे जाना…

ठुमक ठुमक चली आये रही हो जगदम्बा हमारी लिरिक्स

ठुमक ठुमक चली आये रही हो जगदम्बा हमारी लिरिक्स

ठुमक ठुमक चली आये रही हो, जगदम्बा हमारी, लाल चुनरिया फहराए रही हो, जगदम्बा हमारी।। नाके नथुनिया माँ को भावे, होंठो पे लाली भी सुहावे, माथे पे बिन्दिया चमकाए रही…

करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स

करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स

करले तू विश्वास रे पगले, मैया दौड़ी आएगी, जो तू दिल से माँ को पुकारे, इक पल देर ना लाएगी, करलें तू विश्वास रे पगले, मैया दौड़ी आएगी।। तर्ज –…

सावन सुहाना आया है सावन लख्खा जी भजन लिरिक्स

सावन सुहाना आया है सावन लख्खा जी भजन लिरिक्स

सावन सुहाना आया है, सावन, संदेसा माँ का लाया है, सावन।। तर्ज – पुरवा सुहानी आई रे। सावन है सुहाना सुहाना सुहाना, दर्शन माँ का पाना है पाना है पाना।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे