खाटू वाले श्याम धणी की महिमा अपरम्पार लिरिक्स

खाटू वाले श्याम धणी की,
महिमा अपरम्पार,
तेरी जय जयकार,
ओ बाबा तेरी जय जयकार।।



सच्चे मन से दर पर आकर,

जो भी अर्ज़ लगाए,
शीश का दानी खाटू वाला,
उसका साथ निभाए,
हर ग्यारस को दर्शन करने,
आते लख नर नार
तेरी जय जयकार,
ओ बाबा तेरी जय जयकार।।



न्यायाधीश कहाये तेरी,

है सच्ची दरबारी,
सच्चा न्याय चुकाता आया,
बाबा लखदातारी,
लख लख करके देने वाला,
तू है लखदातार,
तेरी जय जयकार,
ओ बाबा तेरी जय जयकार।।



जबसे तेरी ज्योत जगाई,

जीवन में उजियारा,
तेरे दर पर हार जो मानी,
फिर जग में नहीं हारा,
‘हर्ष’ कहे तेरे दर्श मात्र से,
हो जाए उद्धार,
तेरी जय जयकार,
ओ बाबा तेरी जय जयकार।।



खाटू वाले श्याम धणी की,

महिमा अपरम्पार,
तेरी जय जयकार,
ओ बाबा तेरी जय जयकार।।

Singer – Harsh Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चांदनी फीकी पड़ जाये कृष्ण भजन लिरिक्स

चांदनी फीकी पड़ जाये कृष्ण भजन लिरिक्स

चांदनी फीकी पड़ जाये, चमक तारा री छिप जाए, मेरे कृष्ण चंद्र के तेज सामने, सूरज शर्माए, चाँदनी फीकी पड़ जाए।। नील गगन सो रूप, कृष्ण को घुँघर वाला बाल,…

कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी लिरिक्स

कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी लिरिक्स

कितना है तराश दिया, मुझको मेरे श्याम धणी। दोहा – लाखों निखरे तराश से तेरी, कुछ मैं अजीब सा निखर गया, छाया कबसे था सिर गमो का बादल, वो पल…

श्याम सुन्दर अब तो हम आशिक़ तुम्हारे बन गए भजन लिरिक्स

श्याम सुन्दर अब तो हम आशिक़ तुम्हारे बन गए भजन लिरिक्स

श्याम सुन्दर अब तो हम, आशिक़ तुम्हारे बन गए, तुम हमारे बन गए, और हम तुम्हारे बन गए।। जब ये दिल दुनिया का था, दुश्मन हजारो के हुए, जब ये…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे