खाटू वाले मर्जी तेरी माने या ना माने भजन लिरिक्स

खाटू वाले मर्जी तेरी,
माने या ना माने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने।।



तेरा सोणा सुन्दर मुखड़ा,

लट काली है घुंघराली,
कजरारे कारे नैना,
नैनो में शाही डारि,
नींद रात को आती ना,
तेरे सपने लगे है आने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने।।



तेरे गालों पे ओ बाबा,

एक साइड में तिल काला,
तेरा चमके चोखा मस्तक,
है सर पे मुकुट निराला,
नजर मिलाकर पागल कर दे,
दिलबर बड़े सयाने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने।।



तेरी चाल पे मोर फ़िदा है,

बोली पर कोयल मरती,
दिल घायल करे ‘कमलसिंह’,
हमको तुमसे प्यार हुआ,
ना समझो तुम बेगाने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने।।



खाटू वाले मर्जी तेरी,

माने या ना माने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने,
तेरे लुक पे मर बैठे है,
बाबा तेरे दीवाने।।

Singer – Priyanka Chaudhary


पिछला लेखदरबार अनोखा सरकार अनोखी हिंदी भजन लिरिक्स
अगला लेखभारत जागो विश्व जगाओ अपना दिव्य रुप प्रगटाओ लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें