कान्हा तेरे चरणों में कर के प्रणाम भजन लिरिक्स

कान्हा तेरे चरणों में कर के प्रणाम भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

कान्हा तेरे चरणों में,
कर के प्रणाम,
हर सुबह शाम,
गुण तेरे गायेगे,
गुण तेरे गायेगे,
या हो अकेले,
या हो दुनिया के मेले,
लेके तेरा नाम,
मेरे घनश्याम,
धुनिया रमायेगे,
धुनिया रमायेगे,
कान्हा तेरे चरणों मे,
कर के प्रणाम,
हर सुबह शाम,
गुण तेरे गायेगे,
गुण तेरे गायेगे।।

तर्ज – छोटी सी उमरिया में लग।



तेरी ही धुन,

प्रेम के रंग में,
मन मेरा मतवाला,
मन जोगी पन,
बैठा पीकर,
नाम का तेरे प्याला,
लागी है नजरिया देख ले,
लागी है नजरिया देख ले,
मेरे भगवान करूँणा निधान,
दर तेरे आएंगे,
दर तेरे आएंगे,
या हो अकेले,
या हो दुनिया के मेले,
लेके तेरा नाम,
मेरे घनश्याम,
दुनिया रमायेगे,
दुनिया रमायेगे,
कान्हा तेरे चरणों मे,
कर के प्रणाम,
हर सुबह शाम,
गुण तेरे गायेगे,
गुण तेरे गायेगे।।



नैनो के दर्शन में तुम ही,

स्वांसो में तुम माला,
ध्यान सलोना,
सांवरा मेरा,
ना गौरा ना काला,
कभी तू भी नज़र भर देख ले,
कभी तू भी नज़र भर देख ले,
तेरे ही तो संग,
मन की तरंग,
हम तर जायेगे
हम तर जायेगे,
या हो अकेले,
या हो दुनिया के मेले,
लेके तेरा नाम,
मेरे घनश्याम,
दुनिया रमायेगे,
दुनिया रमायेगे,
कान्हा तेरे चरणों में,
कर के प्रणाम,
हर सुबह शाम,
गुण तेरे गायेगे,
गुण तेरे गायेगे।।



हम तुझे अपना,

मान चुके प्रभु,
अब तेरी तू जाने,
चाहे बना दे,
चाहे मिटा दे,
तोल तराजू ताने,
आना है तेरे दर झूमते,
आना है तेरे दर झूमते,
होके तेरे दास,
बैठे तेरे पास,
चरण दबाएंगे,
चरण दबाएंगे,
या हो अकेले,
या हो दुनिया के मेले,
लेके तेरा नाम,
मेरे घनश्याम,
दुनिया रमायेगे,
दुनिया रमायेगे,
कान्हा तेरे चरणों में,
कर के प्रणाम,
हर सुबह शाम,
गुण तेरे गायेगे,
गुण तेरे गायेगे।।



कान्हा तेरे चरणों में,

कर के प्रणाम,
हर सुबह शाम,
गुण तेरे गायेगे,
गुण तेरे गायेगे,
या हो अकेले,
या हो दुनिया के मेले,
लेके तेरा नाम,
मेरे घनश्याम,
दुनिया रमायेगे,
दुनिया रमायेगे,
कान्हा तेरे चरणों मे,
कर के प्रणाम,
हर सुबह शाम,
गुण तेरे गायेगे,
गुण तेरे गायेगे।।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे