हमको मन की शक्ति देना हिंदी लिरिक्स

हमको मन की शक्ति देना,
मन विजय करे ।

दूसरो की जय से पहले,
खुद को जय करे ।



भेद भाव अपने दिल से साफ़ कर सके,
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके ।
झूठ से बचे रहे,सच का दम भरे ।
दूसरो की जय से पहले खुद को जय करे ।



मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना करम कर,
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर ।
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें ।
दूसरो की जय से पहले खुद को जय करे ।



हमको मन की शक्ति देना,
मन विजय करे ।

दूसरो की जय से पहले,
खुद को जय करे ।


पिछला लेख​तोरा मन दर्पण कहलाए हिंदी भजन लिरिक्स
अगला लेखजय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें