मैं जहाँ जहाँ देखूं तुम दीखते हो साईं भजन लिरिक्स

मैं जहाँ जहाँ देखूं,
तुम दीखते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।

तर्ज – होंठों से छू लो तुम।



घर बार तुम्हारा है,

संसार तुम्हारा है,
तुमने जो दिया है ये,
परिवार तुम्हारा है,
हर रिश्ते नाते में,
तुम बसते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।



मेरी छोटी सी कुटिया,

मेरा छोटा सा घर है,
इस घर के अंदर भी,
एक छोटा सा मंदिर है,
मैं बड़भागी इसमें,
तुम रहते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।



शिरडी का गाँव तो बस,

ये एक बहाना है,
वैसे सारी दुनिया,
तेरा ठोर ठिकाना है,
दुःख दर्द सभी के तुम,
हर लेते हो साईं,
Bhajan Diary Lyrics,

मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।



मैं जहाँ जहाँ देखूं,

तुम दीखते हो साईं,
मेरे आस पास दिल में,
तुम रहते हो साईं,
मैं जहाँ जहाँ देखूँ,
तुम दीखते हो साईं।।

Singer – Neha, Shilpa Soni


पिछला लेखतेरे नाम से हो सुबह तेरे नाम से मेरी शाम हो भजन लिरिक्स
अगला लेखहनुमत के गुण गाते चलो भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें