तेरे नाम से हो सुबह तेरे नाम से मेरी शाम हो भजन लिरिक्स

तेरे नाम से हो सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।

तर्ज – होश वालों को खबर।



जिस दिन से इस मन मंदिर में,

तुमने दीप जलाया है,
तबसे छाया सब सुख मन में,
पावन हो गई काया है,
जब तक तन में सांस रहे,
होंठो पे तेरा नाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।



श्याम धनि मेरे खाटू वाले,

तुझमें मन खो जाए,
तेरे मंदिर का दर्शन करूँ मैं,
जनम सफल हो जाए,
मन करता है रातो दिन,
चरणों में ही विश्राम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।



भक्तों के सर पर मेरे बाबा,

हर दम तेरा हाथ हो,
छूटे चाहे ये जग सारा,
तेरा हमेशा साथ हो,
खाटू वाले के चरणों में,
‘प्रीतम’ का प्रणाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।



तेरे नाम से हो सुबह,

तेरे नाम से मेरी शाम हो,
मेरे जीवन का हर एक पल,
सांवरे के नाम हो,
तेरे नाम से हों सुबह,
तेरे नाम से मेरी शाम हो।।

Singer – Mini Pritam
Upload By – Paritosh Mini


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सबसे प्यारा सबसे न्यारा श्याम तेरा दरबार लिरिक्स

सबसे प्यारा सबसे न्यारा श्याम तेरा दरबार लिरिक्स

सबसे प्यारा सबसे न्यारा, श्याम तेरा दरबार, कभी तेरा द्वार ना छूटे, कभी मेरा श्याम ना रूठे।। तर्ज – गोरी नंदन थारो अभिनंदन। मेरे जीवन की डोरी, तेरे हवाले, अब…

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है भजन लिरिक्स

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है भजन लिरिक्स

कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।। तर्ज – एक तेरा साथ हमको। दरबार साँवरिया, ऐसो सज्यो प्यारो, दयालु आपको,…

मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े लिरिक्स

मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े लिरिक्स

मंदिर के पट खोल, भगत तेरे द्वार खड़े, द्वार खड़े तेरे द्वार खड़े, कुछ तो मुख से बोल, भगत तेरे द्वार खड़े, मंदिर के पट खोंल, भगत तेरे द्वार खड़े।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे