हर पल शुकर करूँ मेरे साई तू सदा मेरे साथ है

हर पल शुकर करूँ,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है,
आएगी मुश्किल नही,
मेरे सर पे साई जी तेरा हाथ है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।



अपनी दया तूने सदा बरसाई है,

अंग संग चला बन कर परछाई है,
पल पल मुझे तुमने दी,
साई खुशियों से भरी सौगात है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।



जिंदगी के मुझे नए रस्ते दिखाए है,

दबे हुए अरमान फिर से जगाए है,
जीवन के अंधियारों में,
रोशनी की करी बरसात है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।



हर पल बाबा मेरा साथ निभाया है

मेरी किस्मत तेरा दरबार पाया है
शर्मा तेरा हो गया
तेरी ऐसी हुई करामात है
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।



हर पल शुकर करूँ,

मेरे साई तू सदा मेरे साथ है,
आएगी मुश्किल नही,
मेरे सर पे साई जी तेरा हाथ है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।

Singer – Sanjay Deep
8802322403


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी भजन लिरिक्स

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी भजन लिरिक्स

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी, भर दो मुरादों से ये झोलियाँ हमारी, शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी।। पड़े हिरे मोती है तेरे खजाने में, तेरे सिवा…

सांई मैं तेरी पतंग हवा में उड़ती जाउंगी भजन लिरिक्स

सांई मैं तेरी पतंग हवा में उड़ती जाउंगी भजन लिरिक्स

सांई मैं तेरी पतंग, बाबा मैं तेरी पतंग, हवा में उड़ती जाउंगी, बाबा डोर थामे रहना, नहीं मैं कटती जाउंगी, सांई मैं तेरी पतंग।। बड़ी मुश्किल से मिला बाबा, दरबार…

साई उदी ये भक्तो क्या कमाल कर गई भजन लिरिक्स

साई उदी ये भक्तो क्या कमाल कर गई भजन लिरिक्स

साई उदी ये भक्तो, क्या कमाल कर गई, जिसने लगाई उसको, मालामाल कर गई।। जीवन में जिसके दुःख है, बीमारी है सताए, माथे पे अपने साईं उदी, भक्त लगाए, रहे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे