जब दुख के बादल छाये कोई राह नजर न आये लिरिक्स

जब दुख के बादल छाये,
कोई राह नजर न आये,
तब बाबोसा ही आकर,
मेरे हर संकट को मिटाये।।



जब जब मैं राह से भटका,

ये मन मेरा घबराया,
मेरा साथी बनके इसने,
मुझे मंजिल तक पहुँचाया,
ओझल हो खुशियाँ आँखों से,
और गम के बस हो साये,
तब बाबोसा ही आकर,
मेरे हर संकट को मिटाये।।



राहों से कांटे चुनकर,

तूने फूलों की सेज बिछाई,
मेरे सुने जीवन में,
खुशियो की गंगा बहाई,
नही तेरे सिवा कोई मेरा,
सब अपने हुए पराये,
तब बाबोसा ही आकर,
मेरे हर संकट को मिटाये।।



बाबोसा जो साथ मेरे,

चाहत न कोई अब मेरी,
हुईं रोशन दुनिया मेरी,
बाबोसा कृपा से तेरी,
बेदाग इस जीवन में,
‘दिलबर’ कोई दाग लगाये,
तब बाबोसा ही आकर,
मेरे हर संकट को मिटाये।।



जब दुख के बादल छाये,

कोई राह नजर न आये,
तब बाबोसा ही आकर,
मेरे हर संकट को मिटाये।।

गायक – श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरा रहमो करम बाबोसा कैसे भूलेंगे हम लिरिक्स

तेरा रहमो करम बाबोसा कैसे भूलेंगे हम लिरिक्स

तेरा रहमो करम, बाबोसा कैसे भूलेंगे हम, बाबोसा तुमपे किया है, ये जीवन अर्पण, बाबोसा मेरे दिल का, अरमान यही है, एक तुम हो मेरे पास, दूजी चाह नही है,…

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम ये सिलसिला लिरिक्स

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम ये सिलसिला लिरिक्स

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे, जन्मों जनम ये सिलसिला। दोहा – मुझे खुशियो का संसार मिला, मेरी जिंदगी में जब से तू आया है, उजड़े हुये चमन में तू…

बाबोसा का दर जग में मशहूर भजन लिरिक्स

बाबोसा का दर जग में मशहूर भजन लिरिक्स

बाबोसा का दर जग में मशहूर, एक बार चुरू धाम जाना है जरूर, चलो चलिये चलो द्वारे चलिये, चलो द्वारे चलिये, मुख पर बरसे है जिनके नूर, प्यार लुटावे भक्तो…

आओ आपा मिलकर चाला जठे चुरू धाम जी बाबोसा भजन

आओ आपा मिलकर चाला जठे चुरू धाम जी बाबोसा भजन

आओ आपा मिलकर चाला, जठे चुरू धाम जी, जठे अटकियोडा बण जासी, थारा सगळा काम जी, लागी लागी रे लगन, बाबोसा रे नाम री, दुनिया हुई है दीवानी, ईण चुरू…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे