श्याम से सब कहते है भजन लिरिक्स

श्याम से सब कहते है भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

जग से छुपाएं हम फिरते है,
श्याम से सब कहते है,
सुलझा देगा हर उलझन वो,
सोच के सब सहते है।bd।

तर्ज – कौन सुनेगा किसको सुनाए।



हम है एक पतंग,

डोर जिसकी है श्याम के हाथों में,
उड़ते होके मलंग धुप हो,
या चाहे बरसातों में,
कोई दिशा हो चाहे हवाएं,
मौज में हम बहते है,
सुलझा देगा हर उलझन वो,
सोच के सब सहते है।bd।



शमा से मिलकर देखे हमने,

मिट जाते परवाने है,
श्याम शमा से जीते,
हम वैसे परवाने है,
हम दीवाने श्याम को जाने,
शान से ये कहते है,
सुलझा देगा हर उलझन वो,
सोच के सब सहते है।bd।



यश ना दे हम श्याम कृपा को,

हम ऐसे खुदगर्ज नहीं,
नाम श्याम का लिखकर गाते,
इससे बड़ा कोई फर्ज नहीं,
श्याम देन है ‘गोलू’ जीवन,
हम जो बसर करते है,
Bhajan Diary Lyrics,
सुलझा देगा हर उलझन वो,
सोच के सब सहते है।bd।



जग से छुपाएं हम फिरते है,

श्याम से सब कहते है,
सुलझा देगा हर उलझन वो,
सोच के सब सहते है।bd।

Singer – Vivek Sharma ‘Jitu’


One thought on “श्याम से सब कहते है भजन लिरिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे