अपने चरणों में साई जी सदा बिठाए रखना लिरिक्स

अपने चरणों में साई जी,
सदा बिठाए रखना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।



भूलभुलैया है ये दुनिया,

राह भटक ना जाऊं,
हाथ जोड़कर साई जी मैं,
तुमसे इतना चाहूँ,
मेरे सिर पर साई अपना,
हाथ सदा ही रखना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।



राहों का मुझे पता नही,

मंजिल कैसे पाऊंगा,
आपके बिन दो कदम भी,
साई चल मैं नहीं पाऊंगा,
मेरे उंगली पकड़के साई,
साथ हमेशा चलना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।



जो कुछ पाया इस जीवन में,

आपसे ही तो पाया,
इस जीवन मे आपने मेरा,
हर पल साथ निभाया,
जैसे अब तक साथ निभाया,
वैसे निभाते रहना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।



अपने चरणों में साई जी,

सदा बिठाए रखना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।

Singer – Sanjay Deep
8802322403


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दर पे आके तेरे साईं बाबा कुछ सुनाने को दिल चाहता है

दर पे आके तेरे साईं बाबा कुछ सुनाने को दिल चाहता है

दर पे आके तेरे साईं बाबा, कुछ सुनाने को दिल चाहता है, ना जुदा अपने चरणों से करना, सर झुकाने को दिल चाहता है।। तर्ज – कव्वाली। मैं जहाँ भी…

मैं जहाँ जहाँ देखूं तुम दीखते हो साईं भजन लिरिक्स

मैं जहाँ जहाँ देखूं तुम दीखते हो साईं भजन लिरिक्स

मैं जहाँ जहाँ देखूं, तुम दीखते हो साईं, मेरे आस पास दिल में, तुम रहते हो साईं, मैं जहाँ जहाँ देखूँ, तुम दीखते हो साईं।। तर्ज – होंठों से छू…

लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा मरते दम तक भजन लिरिक्स

लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा मरते दम तक भजन लिरिक्स

लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा, मरते दम तक, मरते दम नहीं, अगले जनम तक, अगले जनम नहीं, सात जनम तक, सात जनम नहीं, जनम जनम तक, लेते रहेंगे तेरा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे