दुनिया में श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा,
कोई और दर ना जानू,
जानू तेरा द्वारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
तुम कुल के देव मेरे,
बालक मैं श्याम तेरा,
रिश्ता बड़ा पुराना,
तुमसे प्रभु है मेरा,
जब छूटे संग सारे,
तुमको ही है पुकारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
करके कृपा दयालु,
अंतर के ताप काटो,
धीरज कभी ना छूटे,
बदरी ग़मों की छांटो,
मस्ती में डुबो दे,
मस्ती में हो गुजारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
हरपल हो ध्यान तेरा,
हरपल लगन हो तेरी,
रम जाऊं यूँ भजन में,
झुमु मगन में तेरी,
‘नंदू’ दयालु हरपल,
रहे साथ बस तुम्हारा,
Bhajan Diary Lyrics,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
दुनिया में श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा,
कोई और दर ना जानू,
जानू तेरा द्वारा,
दुनिया मे श्याम हमको,
तेरा ही है सहारा।।
Singer – Mayur Rastogi








इस भजन गाने वाले को बहुत
बहुत धन्यवाद क्या भजन है
दुनिया में श्याम हमको तेरा ही है सहरा