मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे लिरिक्स

मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे लिरिक्स

मुझे श्याम यूँ तुम,
भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।

तर्ज – मेरे प्यार को तुम।



जब तक ना सुनेगा तू,

तब तक हम बोलेंगे,
आँसू से पिघलता तो,
हम और भी रो लेंगे,
बेटे को अपने,
रुला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।



निर्मोही है रे तू,

कुछ मोह नहीं तुझको,
नही प्रीत निभानी थी,
क्यों मचलाया दिल को,
बुझे दीप को तुम,
जला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।



तू सुनता नहीं है तो,

दिल ये भर जाता है,
हारे का सहारा तू,
फिर क्यूँ कहलाता है,
क्या ‘गोलू’ को अपने,
जिता ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।



मुझे श्याम यूँ तुम,

भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।

Singer – Sourabh Sharma


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे