जो भी जाता है बाबा बागेश्वर के धाम

जो भी जाता है बाबा बागेश्वर के धाम

सबकी बिगड़ी बनाते है,
अपनी किरपा लुटाते है,
जो भी जाता है,
बाबा बागेश्वर के धाम,
काम सबका बनाते है।।



पंडित धीरेंद्र शास्त्री सब जानते है,

पर्चा बना के समाधान लिखते है,
हनुमत कथा सुनाते है,
दरबार वो लगाते है,
जो भी जाता हैं,
बाबा बागेश्वर के धाम,
काम सबका बनाते है।।



भारतवर्ष में मची बड़ी धूम है,

बागेश्वर बालाजी की किरपा भी खूब है,
सारे भक्त गुण गाते है,
जय जयकार लगाते है,
जो भी जाता हैं,
बाबा बागेश्वर के धाम,
काम सबका बनाते है।।



सबकी बिगड़ी बनाते है,

अपनी किरपा लुटाते है,
जो भी जाता है,
बाबा बागेश्वर के धाम,
काम सबका बनाते है।।

गायक – मनीष पाण्डेय।
9558956016


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे