वो है श्याम दीवानी मीरा भजन लिरिक्स

वो है श्याम दीवानी मीरा भजन लिरिक्स

जो विश्वास में विष पी करके,
हस के सही हर पीड़ा,
वो है श्याम दीवानी मीरा,
मीरा प्रेम दीवानी मीरा।bd।

देखे – काहे तेरी अखियों में पानी।



सुख दुःख का जिसे ख्याल ना आए,

बस गिरधर को मन में बसाए,
जिसका दिल चन्दन सा महके,
जिसका दिल चन्दन सा महके,
मुख चमके ज्यूँ हिरा,
वो हैं श्याम दीवानी मीरा,
मीरा प्रेम दीवानी मीरा।bd।



कृष्ण प्रेम की पगली प्यासी,

महारानी घूमे बन दासी,
जिसकी आँख से हरपल छलके,
जिसकी आँख से हरपल छलके,
प्रेम विरह का नीरा,
वो हैं श्याम दीवानी मीरा,
मीरा प्रेम दीवानी मीरा।bd।



विरह में डूबी याद में खोई,

श्याम के प्रेम में ‘लहरी’ रोई,
प्रभु प्रेम में चली ‘बेधड़क’,
प्रभु प्रेम में चली ‘बेधड़क’,
जो बनकर के फकीरा,
Bhajan Diary Lyrics,
वो हैं श्याम दीवानी मीरा,
मीरा प्रेम दीवानी मीरा।bd।



जो विश्वास में विष पी करके,

हस के सही हर पीड़ा,
वो है श्याम दीवानी मीरा,
मीरा प्रेम दीवानी मीरा।bd।

Singer – Uma Lahari


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे