ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है लिरिक्स

ग्यारस की है रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।bd।

तर्ज – कीर्तन की है रात।



सुन आशा है मेरी,

अभिलाषा है मेरी,
बस अब तुम आ जाओ,
बातें है बड़ी बड़ी,
जो करना इस घड़ी,
ना देर तुम अब लगाओ,
सुन लो सांवरिया,
सुन लो सांवरिया,
तेरी ज्योत जलाना है,
और बिगड़ी तुम्हे बनाना है,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।bd।



सब हो गई तैयारी,

अब तेरी है बारी,
सुनो सांवरे ना देर करो,
लीले चढ़ आ जाओ,
संग मोरछड़ी लाओ,
सुन विपदा है आन पड़ी,
झूम झूम के बाबा,
झूम झूम के बाबा,
हमको सुनलो भजन सुनाना है,
सुन ग्यारस श्याम मनाना है,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।bd।



मैं हार चूका जग से,

बस तुझपे भरोसा है,
तुम मेरी अर्जी सुनो,
ना जबतक आएगा,
दास तेरा कैसे गाएगा,
सुन मेरी लाज राखो,
संग ‘मनीष’ के ‘सोनी’,
संग ‘मनीष’ के ‘सोनी’,
सुन वही धूम मचाएंगे,
और ग्यारस श्याम मनाएंगे,
ग्यारस की हैं रात,
बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।bd।



ग्यारस की है रात,

बाबा सुनलो जल्दी आना है,
जो वादा है निभाना है,
ग्यारस की हैं रात।bd।

स्वर – मनीष तिवारी इंदौर।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे भजन लिरिक्स

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे भजन लिरिक्स

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे, तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी, हमें देखने वाला कोई ना था, तुम जो मिले बंदगी मिल गयी, तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे, तुम्हारी कसम ज़िंदगी…

कईया देख लु उठा कै पल्लौ थाणै मैं सरकार भजन लिरिक्स

कईया देख लु उठा कै पल्लौ थाणै मैं सरकार भजन लिरिक्स

कईया देख लु उठा कै पल्लौ, थाणै मैं सरकार, कइयां देख लु, सासु जी के संग में आई, खाटू पहली बार, कइयां देख लु उठा कै पल्लौ, थाणै मैं सरकार,…

जब भी श्याम के सेवक पर कोई संकट आएगा भजन लिरिक्स

जब भी श्याम के सेवक पर कोई संकट आएगा भजन लिरिक्स

जब भी श्याम के सेवक पर कोई, संकट आएगा, श्याम धणी लीले पर चढ़कर, दौड़ा आएगा।। तर्ज – अब तो आजा करके बाबा। इस कलियुग में श्याम ही देता, दुखियारों…

क्यों मुझसे तुम खफा हो कैसे तुम्हे मनाऊँ भजन लिरिक्स

क्यों मुझसे तुम खफा हो कैसे तुम्हे मनाऊँ भजन लिरिक्स

क्यों मुझसे तुम खफा हो, कैसे तुम्हे मनाऊँ, रो रो के मेरे सांवरे, दिल का हाल सुनाऊँ, क्यूँ मुझसे तुम खफा हो, कैसे तुम्हे मनाऊं।। मेरे अपनों ने ही छीना,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे