ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख

ये हाथ मेरे श्याम के,
हाथो में सौंप देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।



दिलदार दिल की बातों को,

सुनता है ध्यान से,
दिल से लगा के रखता है,
हरपल ये मान से,
चौखट पे सांवरे के,
सर को झुका के देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।



चिंता करे क्यूं बावरे,

तेरे साथ श्याम है,
हारे का साथ देता है,
दुनिया में नाम है,
चिंतन में मेरे श्याम को,
देकर समय तू देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।



होना बुरा था जितना भी,

अब तक है हो लिया,
किस्मत को तेरी हांथो मे,
इसने है ले लिया,
बदला है जैसे मन्नु का,
किस्मत का पहला लेख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।



ये हाथ मेरे श्याम के,

हाथो में सौंप देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।

गायक – परितोष मिनी।
7992429775


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

काहे घबराता है दिल और काहे उदास है भजन लिरिक्स

काहे घबराता है दिल और काहे उदास है भजन लिरिक्स

काहे घबराता है दिल, और काहे उदास है, मुरलीधर मनमोहना, दिल तेरे पास है, काहें घबराता है दिल, और काहे उदास है।। ढूंढने की उसको क्या है दरकार, सामने खड़ा…

तेरो लाल यशोदा छल गयो री भजन लिरिक्स

तेरो लाल यशोदा छल गयो री भजन लिरिक्स

तेरो लाल यशोदा छल गयो री, मेरो माखन चुराकर बदल गयो री।। मैंने चोरी से इसे मटकी उठाते देखा, आप खाते हुए औरो को खिलाते देखा, नाचकर घूमकर कुछ नीचे…

मेरे नैना दीवाने रे तेरे दर्शन के सांवरे भजन लिरिक्स

मेरे नैना दीवाने रे तेरे दर्शन के सांवरे भजन लिरिक्स

मेरे नैना दीवाने रे, तेरे दर्शन के सांवरे, आजा आजा बुलाते है, बड़ा आंसू बहाते है।। तर्ज – अंखियों के झरोखे। इक पल तो देखूं ख्वाब ये, बैठा तू फूलों…

तुम्हे याद करते करते गुजरे उमरिया सारी लिरिक्स

तुम्हे याद करते करते गुजरे उमरिया सारी लिरिक्स

तुम्हे याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी, यही नाम हो जुबां पर, मोहन मदन मुरारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।। tumhe yaad karte karte gujre umariya sari lyrics…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे