जरा चलकर के खाटू में देखो श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे

जरा चलकर के खाटू में देखो श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे
कृष्ण भजन

जरा चलकर के खाटू में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।



श्याम के द्वार जो आ गया है,

जो भी चाहा वही पा गया है,
रोते रोते जो दर पे है आया,
श्याम उसको हँसाते मिलेंगे,
जरा चलकर के खाटु में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।



चल के बाबा को तू आजमा ले,

शर्त चाहे तू मुझसे लगा ले,
अपने भक्तों की राहों से बाबा,
खुद ही कांटे उठाते मिलेंगे,
जरा चलकर के खाटु में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।



आज विश्वास बाबा पे करले,

श्याम की बांह चलके पकड़ ले,
देख लेगा तू खुद अपनी आँखों,
जब गले से लगाते मिलेंगे,
Bhajan Diary Lyrics,
जरा चलकर के खाटु में देखो,
श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।



जरा चलकर के खाटू में देखो,

श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे।।

Singer – Avinash Karn


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे