मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा लिरिक्स

मेरी बिगड़ी तो,
मेरा बाबा ही बनाएगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचाएगा,
गले से लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

तर्ज – गोरे गोरे मुखड़े पे।
देखे – मेरी बिगड़ी बनाने वाला।



मोरछड़ी लहराएगी,

कैसे मुसीबत आएगी,
मेरा कुछ नहीं जाएगा,
लाज तुम्हारी जाएगी,
उसके भरोसे मेरा काम चले,
प्यारा प्यारा मेरा परिवार पले,
जिंदगी उसी की है,
जो भी वो खिलाएगा,
भूखा ना सुलाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।



बाबा लखदातार है,

करता बेड़ा पार है,
सांवरिया के हाथ मेरी,
नैया की पतवार है,
वारी जाऊं ‘लहरी’ तन मन धन,
जीवन ये उसको अर्पण,
हारे का सहारा है ये,
दौड़ा दौड़ा आएगा,
देर ना लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।



मेरी बिगड़ी तो,

मेरा बाबा ही बनाएगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचाएगा,
गले से लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

Singer – Uma Lahri Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

इक पल तेरे दर्शन खातिर मैं खाटू आऊं भजन लिरिक्स

इक पल तेरे दर्शन खातिर मैं खाटू आऊं भजन लिरिक्स

इक पल तेरे दर्शन खातिर, मैं खाटू आऊं, रींगस से निशान लिए मैं, भजन तेरे गाऊं, गाते गाते भजन तुम्हारे, गाते गाते भजन तुम्हारे, तोरण द्वार पे आया, तोरण द्वार…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे