जीवन की नैया को मेरे श्याम चलाते है लिरिक्स

जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते है,
गम की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते है,
जीवन की नईया को,
मेरे श्याम चलाते है।bd।

तर्ज – एक प्यार का नगमा।



नादान है हम सारे,

जो खुद पे गुमान करे,
सारी इस श्रष्टि को,
सांवरिया कमान करे,
सब खेल इन्ही के है,
ये ही सब रचाते है,
गम की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते है,
जीवन की नईया को,
मेरे श्याम चलाते है।bd।



हारा न कभी भी वो,

जिसने है नाम लिया,
अपने प्रेमी का ये,
हर हाल में काम किया,
मुश्किल की घड़ियों को,
आसान बनाते है,
गम की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते है,
जीवन की नईया को,
मेरे श्याम चलाते है।bd।



सुख दुःख आते जाते,

जीवन का हिस्सा है,
साथी जो श्याम बने,
बड़ा सुन्दर किस्सा है,
‘राकेश’ इनका बन जा,
जीवन जो सजाते है,
Bhajan Diary Lyrics,
गम की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते है,
जीवन की नईया को,
मेरे श्याम चलाते है।bd।



जीवन की नैया को,

मेरे श्याम चलाते है,
गम की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते है,
जीवन की नईया को,
मेरे श्याम चलाते है।bd।

Singer – Rupali Pawar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दुनिया में डंका बाजा अंजनी के लाल का भजन लिरिक्स

दुनिया में डंका बाजा अंजनी के लाल का भजन लिरिक्स

दुनिया में डंका बाजा, अंजनी के लाल का, लाल लंगोटा संग में, सोटा कमाल का, लाल लंगोटा संग में, सोटा कमाल का।। तर्ज – ये गोटेदार लहंगा। मेहंदीपुर में लगे…

तेरे साथ रहना मुश्किल हो गया है मेरा भोले भजन लिरिक्स

तेरे साथ रहना मुश्किल हो गया है मेरा भोले भजन लिरिक्स

तेरे साथ रहना मुश्किल, तेरे साथ रहना मुश्किल, हो गया है मेरा भोले, हो गया है मेरा तुझको, जाऊँ छोड़ के, तू पीना भांग छोड़ दे, तू पीना भांग छोड़…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे