तेरे दरबार मैं आऊंगा मेरा वादा है भजन लिरिक्स

तेरे दरबार मैं आऊंगा मेरा वादा है भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

तेरे दरबार मैं आऊंगा,
मेरा वादा है।

दोहा – तेरा ही नाम लिखा है,
मेरे फसाने में,
दिवाना मुझ सा नही है,
कोई जमाने में।



तेरे दरबार मैं आऊंगा,

मेरा वादा है,
मैं तेरी जोत जगाउँगा,
मेरा वादा है।।

तर्ज – मैं सेहरा बांध के आऊंगा।



मुझे जो रोक ले ऐसी,

कोई दीवार नहीं,
तेरे होते जो हार जाऊं,
ऐतबार नही,
तेरे होते जो हार जाऊं,
ऐतबार नही,
मेरी किस्मत तु जगायेगा,
मुझसे वादा है,
मैं तेरी जोत जगाउँगा,
मेरा वादा है।।



मेरी कश्ती तेरे हवाले,

इसे पार तो कर,
ना छोड ऐसे भंवर में,
जरा सी महर तो कर,
ना छोड ऐसे भंवर में,
जरा सी महर तो कर,
मैं चरण धोवूगा अंसुवन से,
मेरा वादा है,
मैं तेरी जोत जगाउँगा,
मेरा वादा है।।



मेरे बाबा मेरे सांवरिया,

अरदास तो सुन,
मैं तेरे दर पर आया हू,
महरबानी तो कर,
मैं तेरे दर पर आया हू,
महरबानी तो कर,
तेरे चरणो मे बाबा कान्हा,
सर झुकाता है,
मैं तेरी जोत जगाउँगा,
मेरा वादा है।।



तेरे दरबार मै आऊंगा,

मेरा वादा है,
मैं तेरी जोत जगाउँगा,
मेरा वादा है।।

Lyrics & Singer – KL Dhadich
9352959160


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे