खाटू का श्याम तुम्हारो नखरो तो न्यारो जी भजन लिरिक्स

खाटू का श्याम तुम्हारो,
नखरो तो न्यारो जी,
बात बात मत तोलो,
म्हाने बाबा जी,
श्याम मिजाजी जी,
खाटु का श्याम तुम्हारो।।



थारे नियम का बाबा,

कोल घणेरा जी,
कोल निभाता म्हे तो,
हारया म्हारा बाबा जी,
श्याम मिजाजी जी,
खाटु का श्याम तुम्हारो।।



थारी मेहर बिन बाबा,

रस्तो ना सूझे जी,
ढूंढ ढूंढ रह जावा,
म्हारा बाबा जी,
श्याम मिजाजी जी,
खाटु का श्याम तुम्हारो।।



देव दयालु म्हारी,

उंगली पकड़ल्यो जी,
लेर लेर थारे आवा,
म्हारा बाबा जी,
श्याम मिजाजी जी,
खाटु का श्याम तुम्हारो।।



ना म्हामें भक्ति बाबा,

ना म्हामें शक्ति जी,
‘नंदू’ अमिय रस प्याओ,
म्हारा बाबा जी,
श्याम मिजाजी जी,
खाटु का श्याम तुम्हारो।।



खाटू का श्याम तुम्हारो,

नखरो तो न्यारो जी,
बात बात मत तोलो,
म्हाने बाबा जी,
श्याम मिजाजी जी,
खाटु का श्याम तुम्हारो।।

स्वर – संजू शर्मा जी।


पिछला लेखछा गई है फागुण की बहार सज गया है मेरे बाबा का द्वार लिरिक्स
अगला लेखकैसे होगी तेरे होते मेरी हार सांवरे भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें