धीरज रख वो आएगा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आएगा,
पल में तेरी नाँव का माझी,
सांवरिया बन जाएगा,
गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आयेगा।।



जग के ताने सुनने वाले,

भूल गया क्यों मीरा को,
भूल गया क्यों मीरा को,
जहर का प्याला अमृत वाला,
सांवरिया कर जाएगा,
पल में तेरी नाँव का माझी,
सांवरिया बन जाएगा,
गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आयेगा।।



क्यों घबराए तेरी बाहें,

पकड़ी है उसने कस के,
पकड़ी है उसने कस के,
काले बादल छट जाएँगे,
लिले चढ़ वो आएगा,
पल में तेरी नाँव का माझी,
सांवरिया बन जाएगा,
गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आयेगा।।



अब ये जीवन तुझपे अर्पण,

श्याम धणी अब दे दर्शन,
श्याम धणी अब दे दर्शन,
देखेगी ये दुनिया जब तू,
मुझको भी अपनाएगा,
Bhajan Diary Lyrics,
पल में तेरी नाँव का माझी,
सांवरिया बन जाएगा,
गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आयेगा।।



गम के आंसू पिने वाले,

धीरज रख वो आएगा,
पल में तेरी नाँव का माझी,
सांवरिया बन जाएगा,
गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आयेगा।।

Singer – Sachin Kedia Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जन्मों जन्मों तक अपना ये नाता रहे भजन लिरिक्स

जन्मों जन्मों तक अपना ये नाता रहे भजन लिरिक्स

बाबा ओ मेरे बाबा, जन्मों जन्मों तक, अपना ये नाता रहे, दाता नाता ये, तुमको भी भाता रहे, भाता रहे, बाबा ओ मेरे बाबा।। तर्ज – गंगा मैया में जबतक।…

मेरे यो मन भावे साँवरा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे यो मन भावे साँवरा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे यो मन भावे साँवरा, मेरे यूँ मन भावे साँवरा जी, वो खाटू का सरदार, मेरे काम यो आवे साँवरा, बड़ा काम वो आवे साँवरा, मेरे यूँ मन भावे साँवरा,…

घनश्याम तुम्हारे मंदिर में मैं तुम्हे रिझाने आई हूँ लिरिक्स

घनश्याम तुम्हारे मंदिर में मैं तुम्हे रिझाने आई हूँ लिरिक्स

घनश्याम तुम्हारे मंदिर में, मैं तुम्हे रिझाने आई हूँ, वाणी में तनिक मिठास नहीं, पर विनय सुनाने आई हूँ।। मैं देखूं अपने कर्मो को, फिर दया को तेरी करूणा को,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे