धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की भजन लिरिक्स

धारा तो बह रही है,
श्री राधा नाम की,
श्लोक – उल्टा नाम जपत जग जाना,

वाल्मीकि भये ब्रह्म समाना।
राधा राधा रटत ही,
सब व्याधा मिट जाए,
कोटि जन्म की आपदा,
श्री राधा नाम सुजाय।

धारा तो बह रही है,
श्री राधा नाम की,
राधा धारा राधा धारा राधा धारा,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं,
श्री राधा नाम की।।



सूझे कुछ और नाही,

वृन्दावन धाम के,
सुझे कुछ और नाही,
श्री राधा नाम के,
धारा वो बह गई हैं,
श्री राधा नाम की,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं,
श्री राधा नाम की।।



राधा के नाम का ये,

साया घना घना है,
हर क्षण हदय में रहती,
राधा की कल्पना है,
आते नजर बिहारी,
संग राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं,
श्री राधा नाम की।।



अब भी समय है मूरख,

बुद्धि से काम ले ले,
तर जायेगा यह जीवन,
श्री राधा नाम ले ले,
नश्वर है तेरा जीवन,
बिन राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं,
श्री राधा नाम की।।



इंसान भूल है तो,

राधा क्षमा दया है,
राधा चरण मिले तो,
सोने की धुल क्या है,
ब्रह्मा भी सर झुका दे,
इस राधा नाम पे,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं,
श्री राधा नाम की।।



विश्वास चाहता है,

तो बोल धारा धारा,
तुझको सुनाई देगा,
खुद आप राधा राधा,
धारा धारा धारा धारा धारा,
जादू अजब जुड़ा है,
संग राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं,
श्री राधा नाम की।।



धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,
राधा धारा राधा धारा राधा धारा,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,
धारा तो बह रही हैं,
श्री राधा नाम की।।

गायक – श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी,
भजन प्रेषक – शेखर चौधरी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया हिंदी भजन लिरिक्स

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया हिंदी भजन लिरिक्स

श्याम पिया मोरी, रंग दे चुनरिया।। ऐसी रंग दे के, रंग नाहीं छुटे, धोबिया धोये चाहे, सारी उमरिया, श्याम पीया मोरी, रंग दे चुनरिया।। लाल ना रंगाऊं मैं तो, हरी…

सानू दुनिया ने दीता ठुकरा श्री राधे सानू ला ले चरणी लिरिक्स

सानू दुनिया ने दीता ठुकरा श्री राधे सानू ला ले चरणी लिरिक्स

सानू दुनिया ने दीता ठुकरा, श्री राधे सानू ला ले चरणी, श्री राधे सानू ला ले चरणी, आज दर तेरे बैठे असिया, श्री राधे सानू ला ले चरणी, सानु दुनिया…

देखो सांवरे के संग गोरी झूले हिंडोला भजन लिरिक्स

देखो सांवरे के संग गोरी झूले हिंडोला भजन लिरिक्स

देखो सांवरे के संग, गोरी झूले हिंडोला, प्यारी झूले हिंडोला, श्यामा झूले हिंडोला, राधे झूले हिंडोला, प्यारी झूले हिंडोला, देखो साँवरे के संग, गोरी झूले हिंडोला।। जमुना के तीर, कदम्ब…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे