दुनिया दीवानी है राधा तेरे नाम की भजन लिरिक्स

दुनिया दीवानी है राधा तेरे नाम की भजन लिरिक्स

तुमको जो देखे,
वो तेरे ही हो जाते है,
प्यारी प्यारी सूरत में,
तेरी खो जाते है,
काले नैनों में छवि,
दिखती है श्याम की,
दुनिया दीवानी है,
राधा तेरे नाम की।।

ये भी देखे – सारी दुनिया है दीवानी।



यशोदा का लल्ला जो,

जग को नचाता है,
वो भी तेरे पीछे पीछे,
मुरली बजाता है,
राधे नाम बोले देखो,
बंसी घनश्याम की,
दुनियां दीवानी है,
राधा तेरे नाम की।।



शीश झुकाते सभी,

तेरे चरण में,
तरे तीनों लोक आके,
तेरी शरण में,
महिमा निराली है,
बरसाने धाम की,
दुनियां दीवानी है,
राधा तेरे नाम की।।



बंद दरवाजे ‘संजय’,

किस्मत के खोल रे,
बस इक बार प्यारे,
राधे राधे बोल रे,
कमी ना होगी कभी,
ऐशो आराम की,
दुनियां दीवानी है,
राधा तेरे नाम की।।



तुमको जो देखे,

वो तेरे ही हो जाते है,
प्यारी प्यारी सूरत में,
तेरी खो जाते है,
काले नैनों में छवि,
दिखती है श्याम की,
दुनिया दीवानी है,
राधा तेरे नाम की।।

Singer – Khushbu Tiwari
Upload – Himmat Singh Raghuwanshi
9302865399


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे