बिगड़ी बनाने आजा एक बार मेरी मैया भजन लिरिक्स

बिगड़ी बनाने आजा एक बार मेरी मैया भजन लिरिक्स

फूलों से सजाया है,
दरबार मेरी मैया,
बिगड़ी बनाने आजा,
एक बार मेरी मैया।।



माँ के दरबार में जो,

भक्त सर झुकाते हैं,
वो रोते रोते आते,
हंसते हुए जाते है,
तेरे चरण से जिंदगी,
उजियार मेरी मैया,
बिगडी बनाने आजा,
एक बार मेरी मैया।।



माँ के दरबार में जो,

सच्चे मन से आते हैं,
मां के दरबार में जो,
हाजिरी लगाते है,
कर दे करम तू मुझ पर,
एक बार मेरी मैया,
बिगडी बनाने आजा,
एक बार मेरी मैया।।



फूलों से सजाया है,

दरबार मेरी मैया,
बिगड़ी बनाने आजा,
एक बार मेरी मैया।।

स्वर – जुली सिंह।
प्रेषक – मोहन राजपूत।
9893960861


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे