भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी लिरिक्स

भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी लिरिक्स
कृष्ण भजन

भक्तों को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी,
शीश का दानी ये है महाबलवानी,
सबके मन को भा गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।
bhakto ko darshan de gaya re mera shish ka dani lyrics



भक्तों ने पूछा बाबा,

नाम तेरा क्या है,
खाटू वाला बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।



भक्तों ने पूछा बाबा,

धाम तेरा क्या है,
खाटू धाम बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।



भक्तों ने पूछा,

सवारी तेरी क्या है,
लीला घोडा बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।



भक्तों ने पूछा,

श्रृंगार तेरा क्या है,
केसरिया बागा बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।



भक्तों ने पूछा बाबा,

भोग तेरा क्या है,
खीर चूरमा बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।



भक्तों ने पूछा बाबा,

प्यारा तुझे क्या है,
भक्ति भाव बता गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।



भक्तों को दर्शन दे गया रे,

मेरा शीश का दानी,
शीश का दानी ये है महाबलवानी,
सबके मन को भा गया रे,
मेरा शीश का दानी,
भक्तो को दर्शन दे गया रे,
मेरा शीश का दानी।।

Singer – Ayush / Piyush


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे