जबसे नैन लड़े गिरधर से मेरी अकल गई बोराय लिरिक्स

जबसे नैन लड़े गिरधर से,

दोहा – एक दिना मोहे मिल गयो,
वह छैला नन्दकुमार,
सखी लूट लियो ये दिल मेरो,
अखियन में अखियाँ डार।



जबसे नैन लड़े गिरधर से,

मेरी अकल गई बोराय,
जाने कैसा जादू डाला,
चारो ओर नज़र वो आए,
जबसें नैन लड़े गिरधर से।।



वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में,

जबसे देखा नन्द का लाला,
मेरी अखियन आगे डोले,
उसका मुखड़ा भोला भाला,
उसके मतवारे नैनो ने,
मेरे दिल को लिया चुराय,
जबसें नैन लड़े गिरधर से।।



उसकी देख के सूरत प्यारी,

मेरी मति गई है मारी,
ऐसी मारी नयन कटारी,
दर दर डोलूँ मारी मारी,
ऐसा दर्द दिया है दिल को,
हरदम मुख से निकले हाय,
जबसें नैन लड़े गिरधर से।।



मेरी सुधबुध सब बिसरा के,

मेरे दिल को रोग लगा के,
मोहे एक झलक दिखला के,
जाने कहाँ छिपा है जा के,
उसकी याद में मेरी अखियाँ,
हरपल आंसू रही बहाय,
जबसें नैन लड़े गिरधर से।।



रो रो सारी रात बिताऊँ,

किसको मन की व्यथा सुनाऊँ,
कैसे धीरज धरु ‘रविंदर’,
कैसे इस दिल को समझाऊँ,
मैं तो हो गई रे बावरिया,
उसके बिना रहा नहीं जाए,
जबसें नैन लड़े गिरधर से।।



जबसें नैन लड़े गिरधर से,

मेरी अकल गई बोराय,
जाने कैसा जादू डाला,
चारो ओर नज़र वो आए,
जबसें नैन लड़े गिरधर से।।

स्वर – पूर्णिमा दीदी जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खाटू वाला साँवरिया भक्ता की अरज सुनो भजन लिरिक्स

खाटू वाला साँवरिया भक्ता की अरज सुनो भजन लिरिक्स

खाटू वाला साँवरिया, भक्ता की अरज सुनो, अरज सुनो जी बाबा, अरज सुनो, खाटु वाला साँवरिया, भक्ता री अरज सुनो।। तर्ज – नखरालो सांवरियो राधा पे। एक आस ले श्याम…

हे मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुमको दिल दे बैठे लिरिक्स

हे मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुमको दिल दे बैठे लिरिक्स

हे मुरलीधर छलिया मोहन, हम भी तुमको दिल दे बैठे, गम पहले से ही कम तो ना थे, एक और मुसीबत ले बैठे, हे मुरलिधर छलिया मोहन, हम भी तुमको…

श्याम तेरे द्वार आये है जाने कितने दिनों के बाद लिरिक्स

श्याम तेरे द्वार आये है जाने कितने दिनों के बाद लिरिक्स

जाने कितने दिनों के बाद, श्याम तेरे द्वार आये है, कन्हैया तेरे द्वार आये हैं जाने कितने दिनों के बाद।। तर्ज – गली में आज चाँद निकला। ये नैना बिन…

तेरी इन मतवारी आँखों में डले काजल के डोरे अरे घनश्याम

तेरी इन मतवारी आँखों में डले काजल के डोरे अरे घनश्याम

तेरी इन मतवारी आँखों में, डले काजल के डोरे, अरे घनश्याम, मुखड़े पे चंदन की शोभा, मन को भा गई मोरे, अरे घनश्याम।। मोर मुकुट सर में साजे, गाल में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे