बड़ी है कृपा मेरे प्रभुनाथ की भजन लिरिक्स

सत्कर्म करने को दो हाथ दी,
बड़ी है कृपा मेरे प्रभुनाथ की,
बड़ी हैं कृपा मेरे प्रभुनाथ की।bd।

देखे – रचा है श्रष्टि को जिस।



हीरा सा जीवन प्रभु ने दिया,

उसको गँवा के तू बर्बाद की,
सत्कर्म करने को दो हाथ दी,
बड़ी हैं कृपा मेरे प्रभुनाथ की।bd।



कहने को है सौ बरस,

लेकिन भरोसा ना इक सांस की,
सत्कर्म करने को दो हाथ दी,
बड़ी हैं कृपा मेरे प्रभुनाथ की।bd।



तबसे कृपा वो दिखाते रहे,

जबसे वो श्रष्टि की शुरुआत की,
सत्कर्म करने को दो हाथ दी,
बड़ी हैं कृपा मेरे प्रभुनाथ की।bd।



उनके नज़र में ना छोटा बड़ा,

सबपे कृपा की वो बरसात की,
सत्कर्म करने को दो हाथ दी,
बड़ी हैं कृपा मेरे प्रभुनाथ की।bd।



सत्कर्म करने को दो हाथ दी,

बड़ी है कृपा मेरे प्रभुनाथ की,
बड़ी हैं कृपा मेरे प्रभुनाथ की।bd।

Singer – Dhiraj Kant


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम लिरिक्स

सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम लिरिक्स

शत शत वंदन माँ चरणों में, कोटि कोटि प्रणाम, सारा जग है प्रीत पराई, माँ का चरण सुखधाम, सारा जग हैं प्रीत पराई, माँ का चरण सुखधाम।bd। तर्ज – चांदी…

गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स

गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स

गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा, श्लोक – या देवी सर्वभूतेषु, विद्या रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः। ॐ अखण्डमण्डलाकारं, व्याप्तं येन चराचरम्, तत्पदं दर्शितं येन, तस्मै श्रीगुरवे नमः। विघ्न…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे