आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जाएगा भजन लिरिक्स

आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जाएगा भजन लिरिक्स

आसमान में उड़ने वाले,
मिट्टी में मिल जाएगा,
भजन प्रभु का सुमिरन करले,
स्वर्ग तुझे मिल जाएगा।।



कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी,

काम ना तेरे आएगी,
मिट्टी से ये बनी है तेरी काया,
मिट्टी में मिल जाएगी,
प्यार तू करले हरि से पगले,
मोक्ष तुझे मिल जाएगा,
भजन प्रभु का सुमिरन करले,
स्वर्ग तुझे मिल जाएगा।।



भाई बंधू और कुटुंब कबीला,

साथ ना तेरे जाएंगे,
साथ ना तेरे जाएं कुछ भी,
यही पड़ा रह जाएगा,
नेकी करले अरे ओ पगले,
क्या मुंह लेकर जाएगा,
भजन प्रभु का सुमिरन करले,
स्वर्ग तुझे मिल जाएगा।।



क्या लेकर तू आया था जग में,

क्या लेकर तू जाएगा,
जैसा तू आया था जग में,
वैसा ही तू जाएगा,
मुट्ठी बांधे आया जग में,
हाथ पसारे जाएगा,
Bhajan Diary Lyrics,
भजन प्रभु का सुमिरन करले,
स्वर्ग तुझे मिल जाएगा।।



आसमान में उड़ने वाले,

मिट्टी में मिल जाएगा,
भजन प्रभु का सुमिरन करले,
स्वर्ग तुझे मिल जाएगा।।

स्वर – राखी जी भोपाल।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे